Published 09:02 IST, December 31st 2024
बेटे ने फिर से बसाया मां का घर, 18 साल बाद कराई दूसरी शादी... दिल छू लेने वाला VIDEO VIRAL
पाकिस्तान से मां और बेटे से जुड़ी साकारात्मक और दिल छू लेने वाली खबर सामने आई है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। इसका एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 3 min read
Pakistan: कंगाली की कगार पर खड़े पाकिस्तान से अक्सर नाकारात्मक भरी खबरें सामने आती रहती हैं। इन दिनों वहां से महंगाई की खबरें भी आ रही है जिसका सबसे ज्यादा असर आम आदमी पर देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं वहां जिंदा मुर्गे की कीमत ने तो हर किसी के होश उड़ा दिए हैं जिसके बाद आवाम की थाली से चिकन ही गायब हो गया है। हालांकि इस बीच पाक (Pakistan) से मां और बेटे (Mother And Son Viral Story) से जुड़ी साकारात्मक और दिल छू लेने वाली खबर सामने आई है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।
पाकिस्तान में एक बेटे ने अपनी मां की 'बेरंग' जिंदगी में एक बार फिर रंग भर दिया। उसने कथिततौर पर लगभग 18 साल बाद अपनी मां की दूसरी शादी कराकर उनकी झोली खुशियों से भर दी। पाकिस्तान के अब्दुल फहद की कहानी इस वक्त इंटरनेट पर छाई हुई है जिसे पढ़ने के बाद लोग उसकी हिम्मत और सोच की दाद दे रहे हैं।
मां की खुशी के लिए बेटे ने उठाया ये कदम
दरअसल, ये कहानी है अब्दुल फहद मां की... जो बताता है कि उसने बीते 18 सालों में अपनी मां को वो हर खुशी देने की कोशिश की जो उसके बस में थी। उसने एक वीडियो जारी कर इस पूरे मामले के बारे में बताते हुए कहा, ‘पिछले 18 सालों में मैंने अपनी क्षमता के अनुसार, वो सब किया। उन्होंने हमारे सुरक्षित भविष्य के लिए बलिदान दिया है। हालांकि वह अपने सुकून भरे जीवन की हकदार थीं। ऐसे में एक बेटे के तौर पर मुझे लगता है कि मैंने (मां की दूसरी शादी कराकर) सही काम किया है।’
मां के निकाह की वीडियो की शेयर
अब्दुल फहद कहते हैं, 'मैंने 18 साल बाद अपनी मां को उनकी जिंदगी और प्यार को लेकर उन्हें आगे बढ़ने में मदद की और उनका साथ दिया।' इस वीडियो में अब्दुल के मां संग बचपन से अबतक बिताए कुछ खास पर कैद हैं। इस वीडियो के आखिर में मां के निकाह की झलक भी है। निकाह में करीबी दोस्त और रिश्तेदार नजर आ रहे हैं।
मां की दूसरी शादी की खबर शेयर करने में देरी क्यों?
इसके अलावा अब्दुल ने एक और पोस्ट शेयर करते हुए खुलासा किया है कि उन्होंने मां की दूसरी शादी के बारे में खुलासा करने में इतनी देरी क्यों लगाई। उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'मुझे इस खबर को शेयर करने में कई दिन लग गए। हालांकि आपका प्यार और सपोर्ट अभिभूत करने वाला है। मैंने आप सभी के प्यार और सम्मान के बारे में अपनी मां को बताया। हम दोनों आप सभी के आभारी हैं। आप सभी का समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है।'
बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर लोगों के बढ़-चढ़कर रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं। इतना ही नहीं, मां के लिए इतना बड़ा कदम उठाने को लेकर हर कोई अब्दुल फहद की तारीफ कर रहा है।
Updated 09:02 IST, December 31st 2024