पब्लिश्ड 07:54 IST, January 3rd 2025
रोहित शर्मा को गंभीर ने किया बाहर या मिला आराम? कप्तान बुमराह ने बता दिया ड्रेसिंग रूम का अनसुना सच
Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में टॉस जीतने के बाद जसप्रीत बुमराह ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं
- खेल
- 3 min read
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला जा रहा सीरीज का 5वां टेस्ट शुरू होने के पहले से ही सुर्खियों में है। मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए और उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिससे पूरे क्रिकेट जगत में खलबली मच गई। गंभीर से जब पूछा गया कि क्या रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में खेलेंगे तो उन्होंने हैरान करने वाला जवाब दिया। हेड कोच ने कहा कि हम प्लेइंग इलेवन का फैसला मैच की सुबह पिच देखकर करेंगे। आमतौर पर किसी मैच में कप्तान खेलेंगे या नहीं इसका निर्णय पिच देखकर नहीं होता है।
गौतम गंभीर के इस बयान के बाद इस बात पर मुहर लग गई कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे और उनकी जगह शुभमन गिल को मौका मिलेगा। जब सिडनी में जसप्रीत बुमराह टॉस करने आए तो इस बात की पुष्टि भी हो गई कि खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित शर्मा ये मैच नहीं खेलेंगे। हालांकि, कप्तान बुमराह ने इसके पीछे की जो वजह बताई उसके बारे में जानकर फैंस रोहित की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
रोहित हुए बाहर या मिला आराम?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में टॉस जीतने के बाद जसप्रीत बुमराह ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसके बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूम का माहौल और रोहित शर्मा के बारे में बातचीत करते हुए कहा, ''हमारे कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपना नेतृत्व दिखाया है।' उन्होंने इस मैच में आराम करने का विकल्प चुना है. तो इससे पता चलता है कि हमारी टीम में काफी एकता है. कोई स्वार्थ नहीं है. टीम के हित में जो भी होगा, हम वह करना चाह रहे हैं।''
सिडनी टेस्ट के पहले दिन मुश्किल में भारत
सिडनी में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब हुई। पहले दिन के लंच तक भारत ने 3 प्रमुख विकेट खो दिए। पिछले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल सिर्फ 10 रन बनाकर चलते बने। केएल राहुल का बल्ला भी खामोश रहा और वो 4 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने। इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही थी लेकिन लंच ब्रेक से ठीक पहले गिल ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन की गेंद पर स्लिप में कैच आउट हुए। उन्होंने 64 गेंदों का सामना करते हुए 20 रन बनाए। फिलहाल क्रीज पर विराट कोहली (12) और ऋषभ पंत टिके हैं।
सिडनी टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (C), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
इसे भी पढ़ें: India vs Australia Live Score: सिडनी में भी फंसी टीम इंडिया, लंच तक 3 विकेट गिरे, गिल खराब शॉट खेलकर आउट
अपडेटेड 07:54 IST, January 3rd 2025