पब्लिश्ड 08:43 IST, January 3rd 2025
UP: बागपत में बाइक बनी आग का गोला, एक युवक की दर्दनाक मौत; हादसे का VIDEO वायरल
UP News: उत्तर प्रदेश के बागपत में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बाइक सवार युवक की जिंदा जलने से मौत हो गई।
- भारत
- 2 min read
UP News: UP News: उत्तर प्रदेश के बागपत में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बाइक सवार युवक की जिंदा जलने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, बागपत में हाईवे पर एक तेज रफ्तार बाइक क्रेन से टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के एनएच-709 का बताया जा रहा है।
हादसे का वीडियो हुआ वायरल
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार के कारण बाइक क्रेन से टकरा गई, जिससे युवक की मौत हो गई। हादसे का एक दर्दनाक वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसमें युवक और बाइक जलते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हरदोई में भीषण सड़क हादसा
इससे पहले सोमवार यानि 30 दिसंबर को यूपी के हरदोई जिले में एक हादसा हुआ था जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर से टेंपो सवार दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
टेंपो के उड़ गए परखच्चे
बिलग्राम के पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि रविवार, 29 दिसंबर की शाम परसोला गांव के पास हरदोई-कन्नौज मार्ग के शाहपुर मोड़ पर तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर और टेंपो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई थी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए। घटना में टेंपो सवार अफसर और रामबक्स की मौत हो गई। हादसे में घायल चार अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं पुलिस ने हादसे का मुख्य कारण ट्रैक्टर की तेज रफ्तार और गाड़ी पर से ड्राइवर का कंट्रोल चालक का नियंत्रण खोना बताया जा रहा है। ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
अपडेटेड 12:11 IST, January 3rd 2025