Search icon
Download the all-new Republic app:
LIVE-BLOG

पब्लिश्ड 08:14 IST, January 3rd 2025

LIVE UPDATES/ दिल्ली-NCR में कोहरे की घनी चादर, वाहनों की रफ्तार पर लगी रोक

India News Live: पीएम मोदी ने आज यानि 3 जनवरी, 2025 को वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला वर्चुअली रखी। प्रधानमंत्री ने दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट के तहत झुग्गी-झोपड़ी (जेजे) क्लस्टर के निवासियों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों की चाबियां लाभार्थियों को सौंपी। हर अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें...

Reported by: Priyanka Yadav
Cold wave drips entire north India | Image: ANI

India News Live: पीएम मोदी ने आज यानि 3 जनवरी, 2025 को वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला वर्चुअली रखी। प्रधानमंत्री ने दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट के तहत झुग्गी-झोपड़ी (जेजे) क्लस्टर के निवासियों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों की चाबियां लाभार्थियों को सौंपी। इसके अलावा दिल्ली एनसीआर में ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में गुरुवार को सुबह से घना कोहरा दिखाई दे रहा है।

  • Listen to this article
23:44 IST, January 3rd 2025

लखनऊ में 8वीं तक के स्कूल 11 जनवरी तक बंद

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कड़ाके की ठंड के देखते हुए जिला प्रशासन से 8वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए हैं। लखनऊ जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, ठंड के चलते लखनऊ में 8वीं तक के स्कूलों में 11 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान सभी स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी। वहीं, 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन होंगी, जो सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगी।

23:43 IST, January 3rd 2025

400 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर शून्य हो गई। अधिकारी ने बताया कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 400 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई, लेकिन किसी उड़ान का रूट बदला नहीं किया गया। उड़ान ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24डॉटकॉम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, हवाई अड्डे पर 470 उड़ानें देरी से उड़ी। कोहरे की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता अभी भी बनी हुई है। हालांकि, उड़ान परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

23:42 IST, January 3rd 2025

दिल्ली: सरिता विहार इलाके से 5 बांग्लादेशी गिरफ्तार

सरिता विहार इलाके से 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ़्तार किया है जिनका विज़ा 2-3 महीने पहले समाप्त चुका था उसके बावजूद वे यहां रह रहे थे। इनकी गतिविधि संदिग्ध थी, उन्हें निर्वासित किया गया है: रवि कुमार, डीसीपी, दक्षिण-पूर्व ज़िला दिल्ली

22:46 IST, January 3rd 2025

भजनलाल शर्मा ने सांगानेर में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सांगानेर में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।

22:45 IST, January 3rd 2025

BPSC के खिलाफ छात्रों के आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस का मशाल जुलूस

बिहार: BPSC के खिलाफ छात्रों के आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटना में मशाल लेकर निकाला।

22:43 IST, January 3rd 2025

CM भूपेंद्र पटेल ने प्रॉपर्टी शो गुजकॉन का उद्घाटन किया

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद में कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया(क्रेडाई) द्वारा आयोजित प्रॉपर्टी शो गुजकॉन का उद्घाटन किया।

21:19 IST, January 3rd 2025

दिल्ली-NCR में घना कोहरा छाया

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है।

21:18 IST, January 3rd 2025

महाकुंभ मेला: अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त डोम सिटी तैयार

महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। पर्यटकों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त डोम सिटी तैयार की गई है।प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ मेला 2025 का आयोजन होगा।

20:03 IST, January 3rd 2025

मुझे पहली बार यह लगा कि BJP भी चुनाव लड़ रही है- संदीप दीक्षित

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिल्ली सरकार को 'आपदा सरकार' कहे जाने पर कहा, "मुझे पहली बार यह लगा कि भाजपा भी चुनाव लड़ रही है... हमें ऐसा लगा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी में आपस में कुछ बातचीत हो गई... क्योंकि आज से 5-6 पहले आम आदमी पार्टी की साइट पर लिखा होता था ऊपर मोदी नीचे केजरीवाल तो मुझे लगा कि फिर इसी तरह का कोई एग्रीमेंट होगा। प्रधानमंत्री ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को मकान आवंटित किया, लेकिन यह तो कांग्रेस के जमाने की स्कीम थी यह 2016-17 में बनकर तैयार हो जाना था। इतना समय कैसे लगा?..."

19:26 IST, January 3rd 2025

किसानों को मुआवजा के लिए 291 करोड़ रुपए की घोषणा- मोहन चरण माझी

ओडिशा CM मोहन चरण माझी ने बताया, "पिछले महीने ओडिशा में बेमौसम बारिश के कारण तटीय ज़िलों में फसल को काफी हानि पहुंची थी। हमने विभाग को नुकसान की जांच के लिए कहा था। आज हमने इसे 'प्राकृतिक आपदा' घोषित किया है। किसानों को मुआवजा के लिए 291 करोड़ रुपए से ज्यादा की सहायता राशि की घोषणा की गई है।"

 

19:24 IST, January 3rd 2025

कांग्रेस ने जनता को गुमराह किया- जी. किशन रेड्डी

केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी की सरकार को तेलंगाना में 13 महीने हो गए हैं। इन्होंने जो गारंटी दी थी उनमें से एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई है...जनता को गुमराह किया गया है। किसानों के आंदोलन हो रहे हैं...जनवरी के दूसरे हफ्ते में हम किसानों की मांग सरकार के सामने रखने का कार्यक्रम करेंगे।"

19:23 IST, January 3rd 2025

दिल्ली में GRAP 3 लागू

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में गिरावट के बीच कोहरे की परत छाई हुई है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण 3 को लागू करने का आह्वान किया है। 
 

18:09 IST, January 3rd 2025

खेल गतिविधियों में भाग लेना चाहिए- योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "उत्तर प्रदेश के पैरालंपिक खिलाड़ी प्रवीण कुमार को खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, उन्होंने ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता है। व्यक्तिगत खेलों में हम स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 2 करोड़ देते हैं... अब तक हमने 500 से अधिक खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश पुलिस और उत्तर प्रदेश के अन्य विभागों में नौकरी दी है, इसलिए मैं कहूंगा कि खेल गतिविधियों में भाग लेना चाहिए..."

18:06 IST, January 3rd 2025

अल्लू अर्जुन को थियेटर भगदड़ मामले में कोर्ट ने दी जमानत

अभिनेता अल्लू अर्जुन को थियेटर भगदड़ मामले में कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने पुष्पा फेम एक्टर अल्लू अर्जुन जमानत दे दी है। इससे पहले तेलंगाना की एक अदालत ने 'पुष्पा-2' के प्रदर्शन के दौरान हैदराबाद एक थियेटर में मची भगदड़ में महिला की मौत के मामले में तेलगू अभिनेता अल्लू अर्जुन की अर्जी पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। 

17:06 IST, January 3rd 2025

IGI एयरपोर्ट पर 1.8 किलोग्राम सोना जब्त, दो गिरफ्तार

नई दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर 1.34 करोड़ रुपये मूल्य के 1.8 किलोग्राम सोने की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

17:04 IST, January 3rd 2025

ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश जैसा बनाना चाहती हैं- गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश जैसा बनाना चाहती हैं। इसलिए वह सीमा पर देश की रक्षा करने वाली बीएसएफ का दुरुपयोग कर रही हैं। पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी मुसलमानों और रोहिंग्याओं को बसाया जा रहा है और उनकी संख्या पश्चिम बंगाल के मुसलमानों से भी ज्यादा है। अगर उनमें थोड़ी हिम्मत है तो उन्हें पश्चिम बंगाल में सीएए और एनआरसी लागू करना चाहिए।

17:02 IST, January 3rd 2025

पीथमपुर के लोग औद्योगिक विकास के नाम अत्याचार झेल रहे- जीतू पटवारी

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल के यूनियन कार्बाइड कारखाने से जहरीला कचरा धार के पीथमपुर में स्थानांतरित करने के खिलाफ लोगों के विरोध पर कहा, "...पीथमपुर के लोग औद्योगिक विकास के नाम पर सालों से सरकारी अत्याचार झेल रहे हैं... सरकार की जितनी निंदा की जाए कम है। यूनियन कार्बाइड के कचरे को दिन-रात एक करके उठाना एक षड्यंत्र था... हमने एक महीने पहले मोहन यादव से अनुरोध किया था, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया... जहां तक ​​लोगों के विरोध का सवाल है, लोग शांतिपूर्वक अपनी बात रख सकते हैं, अगर इसमें कोई हिंसक पहलू आता है, तो यह ठीक नहीं है, लोगों को संयम बनाए रखना चाहिए।"

15:53 IST, January 3rd 2025

चंदन गुप्ता हत्याकांड के सभी 28 दोषियों को उम्रकैद की सजा

BREAKING: उत्तर प्रदेश के कासगंज में 26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा के दौरान हुई चंदन गुप्ता उर्फ अभिषेक गुप्ता की हत्या के मामले में NIA स्पेशल कोर्ट सभी 28 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। 
 

14:55 IST, January 3rd 2025

आयुष्मान योजना को दिल्ली में लागू नहीं होने दिया- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " आपदा सरकार (AAP) को दिल्ली वालों से बड़ी दुश्मनी है। पूरे देश में आयुष्मान योजना लागू है, लेकिन इस योजना को आपदा वाले यहां (दिल्ली) लागू नहीं होने दे रहे। इसका नुकसान दिल्ली वालों को उठाना पड़ रहा है।"


 

14:54 IST, January 3rd 2025

चंद 'कट्टर बेईमान' लोगों ने दिल्ली को 'आपदा' की ओर धकेल दिया- PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पिछले 10 सालों से दिल्ली एक बड़ी 'आपदा' से घेरी हुई है। अन्ना हजारे जी को आगे रखकर चंद 'कट्टर बेईमान' लोगों ने दिल्ली को 'आपदा' की ओर धकेल दिया है। AAP 'आपदा बनकर दिल्ली पर टूट पड़ी है...दिल्ली वालों ने आपदा के खिलाफ जंग छेड़ दी है..दिल्ली का हर नागरिक कह रहा है कि आपदा को नहीं सहेंगे इसको बदलकर रहेंगे। "


 

14:52 IST, January 3rd 2025

'केंद्र ने जो पैसे AAP सरकार को दिए वह उन्होंने शिक्षा पर खर्च नहीं किया'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "वीर सावरकर के नाम पर नजफगढ़ में एक नया कॉलेज बनने जा रहा है... जो लोग पिछले 10 सालों से दिल्ली की सत्ता में हैं उन्होंने स्कूली शिक्षा को नुकसान पहुंचाया है। केंद्र सरकार ने दिल्ली को जो पैसे दिए वो दिल्ली की मौजूदा सरकार ने उसका आधा पैसा भी शिक्षा पर खर्च नहीं किया है..."


 

14:51 IST, January 3rd 2025

'मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था लेकिन...'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश भली-भांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया। लेकिन बीते 10 वर्षों में गरीबों के लिए 4 करोड़ से ज्यादा घर बनवाए हैं... 'मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले यही एक सपना था"


 

14:46 IST, January 3rd 2025

ये वर्ष ईज ऑफ लिविंग बढ़ाने का होगा- प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ये वर्ष भारत को दुनिया का बड़ा उत्पादन हब बनाने का होगा। ये वर्ष युवाओं नए स्टार्टअप और उद्यमिता में तेजी से आगे बढ़ाने का वर्ष होगा। ये वर्ष कृषि क्षेत्र में नए कृर्तिमानों का होगा...ये वर्ष ईज ऑफ लिविंग बढ़ाने का होगा।"

 

14:45 IST, January 3rd 2025

2025 में भारत की भूमिका और सशक्त होगी- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आप सभी को साल 2025 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। साल 2025 भारत की विकास के लिए अनेक नई संभावनाएं लेकर आ रहा है। दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाकर हमारी यात्रा इस वर्ष और तेज होने वाली है। आज भारत दुनिया में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक बना है। 2025 में भारत की ये भूमिका और सशक्त होगी.."


 

14:42 IST, January 3rd 2025

PM मोदी ने जेजे कलस्टर के निवासियों को सौपीं फ्लैटों की चाबियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट के तहत झुग्गी-झोपड़ी (जेजे) क्लस्टर के निवासियों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों की चाबियां लाभार्थियों को सौंपी।


 

14:06 IST, January 3rd 2025

पीएम मोदी ने रखी वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया - नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और सरोजिनी नगर में जीपीआरए टाइप-II क्वार्टर, द्वारका में सीबीएसई का एकीकृत कार्यालय परिसर। प्रधानमंत्री मोदी ने नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला भी वर्चुअली रखी। प्रधानमंत्री मोदी ने नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला भी वर्चुअली रखी।

13:14 IST, January 3rd 2025

CM हिमंता ने ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम में लिया हिस्सा

केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से तीन ट्रेनों, गुवाहाटी-न्यू लखीमपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस, न्यू बोंगाईगांव-गुवाहाटी पैसेंजर ट्रेन और तिनसुकिया-नाहरलागुन एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।


 

13:12 IST, January 3rd 2025

सीएम योगी ने किया आश्रय गृह का उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रांसपोर्ट नगर में आश्रय गृह का उद्घाटन किया।

13:10 IST, January 3rd 2025

PM मोदी ने किया नवनिर्मित फ्लैटों का निरीक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट के तहत झुग्गी झोपड़ी (जेजे) क्लस्टर के निवासियों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों का निरीक्षण किया। पीएम मोदी जेजे क्लस्टर के निवासियों के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे और पात्र लाभार्थियों को चाबियाँ भी सौंपेंगे।

12:10 IST, January 3rd 2025

केजरीवाल के विधानसभा क्षेत्र में जानबूझकर वोट कटवा रही भाजपा- AAP

AAP नेता संजय सिंह ने नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के उन मतदाताओं से मुलाकात की जिनके नाम AAP के अनुसार मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। उन्होंने कहा, "भाजपा अरविंद केजरीवाल जी के विधानसभा क्षेत्र में जानबूझकर वोट कटवा रही है... लोगों को सुविधाएं ना मिल पाए इसलिए पता कटवा रहे हैं... इसकी जांच होनी चाहिए..."

12:08 IST, January 3rd 2025

'ये लड़ाई सिर्फ BPSC को लेकर नहीं बल्कि बच्चों के भविष्य की लड़ाई'

निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "पेपर कब तक लीक होंगे? कब तब बच्चों की आने वाली जिंदगी नरक होगी? ये लड़ाई केवल BPSC को लेकर नहीं है ये बच्चों के भविष्य की लड़ाई है। 13 करोड़ जनता की जिंदगी को राजनेता, कोचिंग माफिया और पदाधिकारी मिलकर खत्म कर चुके हैं। कल हम नए राज्यपाल से भी मिलेंगे।"

12:07 IST, January 3rd 2025

आमरण अनशन जारी रहेगा- बोले प्रशांत किशोर

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "हम अपना काम कर रहे हैं सरकार को अपना काम करने दीजिए। अनशन जारी रहेगा। मेरे पास कोई उठाने नहीं आया है जब उठाने आएगा तो देखा जाएगा... मैं पिछले ढाई साल से बिहार में काम कर रहा हूं, अगर मैं राजनीति नहीं करूंगा तो क्या करूंगा? अगर आप किसी को पीटते हैं और मैं उनके समर्थन में यहां बैठा हूं - और फिर आप इसे राजनीति कहते हैं, तो मैं राजनीति कर रहा हूं। नीतीश कुमार काम नहीं करना चाहते हैं, वे केवल सत्ता में रहना चाहते हैं और यही कारण है कि उन्होंने कोविड के समय में बिहार के लोगों की मदद नहीं की। उन्हें बाकी चीजों की चिंता नहीं है, बल्कि उन्हें केवल सत्ता में रहने की चिंता है।"


 

11:20 IST, January 3rd 2025

मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा- पैरा एथलीट प्रवीण कुमार

पैरा एथलीट प्रवीण कुमार ने खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा पर कहा, "मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, यह पुरस्कार मुझे और प्रेरित कर रहा है। मुझे 2021 में टोक्यो पैरालिंपिक में रजत पदक मिला था... मैंने पेरिस पैरालिंपिक में इसी सोच के साथ भाग लिया था कि अब मुझे भारत के लिए स्वर्ण पदक लाना है..."

 

11:19 IST, January 3rd 2025

मनु भाकर को खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर क्या बोले हरियाणा के मंत्री?

हरियाणा सरकार में मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने मनु भाकर को खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा पर कहा, "आज हरियाणा के लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात है कि हमारी हरियाणा की बेटी मनु भाकर को खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है। यह हर हरियाणावासी के लिए गर्व की बात है। मैं मनु भाकर और अन्य जिन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है, उन्हें बधाई देता हूं... इससे हमारी बेटियों को भी प्रेरणा मिलेगी..."

 

11:17 IST, January 3rd 2025

डॉ. मनमोहन के लिए हुए 'अखंड पाठ' के 'भोग' में शामिल हुए खड़गे और सोनिया

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह के लिए 'अखंड पाठ' का 'भोग' आयोजित किया गया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी 'भोग' में शामिल हुए।


 

10:19 IST, January 3rd 2025

BPSC के खिलाफ छात्रों का विरोध प्रदर्शन

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के समर्थक BPSC के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर बैठे।

 

10:18 IST, January 3rd 2025

पेपर कब तक लीक होंगे? - पप्पू यादव

निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "पेपर कब तक लीक होंगे? कब तब बच्चों की आने वाली जिंदगी नरक होगी? ये लड़ाई केवल BPSC को लेकर नहीं है ये बच्चों के भविष्य की लड़ाई है। 13 करोड़ जनता की जिंदगी को राजनेता, कोचिंग माफिया और पदाधिकारी मिलकर खत्म कर चुके हैं। कल हम नए राज्यपाल से भी मिलेंगे।"

09:51 IST, January 3rd 2025

संभल में बावड़ी के निचले हिस्से में रोकी गई खुदाई

संभल में बावड़ी की खुदाई का आज 15वां दिन है। बावड़ी के निचले हिस्से में खुदाई रोकी गई। बताया जा रहा है कि लगातार तीसरे दिन तक गैस का रिसाव जारी है जिसकी वजह से काम करने से रोका गया है। कार्बन मोनोऑक्साइड के रिसाव के बीच काम करना हो काफी खतरनाक साबित हो सकता है।

09:26 IST, January 3rd 2025

ये प्रयास विकास और सीखने को प्रेरित करने वाले- PM

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट में लिखा, 'ये प्रयास भविष्य की पीढ़ियों को विकास और सीखने को प्रेरित करने वाले वातावरण में ज्ञान, नवाचार और अवसरों के साथ सशक्त बनाकर उनका पोषण करने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।'

 

09:24 IST, January 3rd 2025

वीर सावरकर कॉलेज की नींव रखी जाएगी- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'परियोजनाओं में पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में पूर्वी परिसर में एक अत्याधुनिक शैक्षणिक ब्लॉक और द्वारका में पश्चिमी परिसर में एक और ब्लॉक शामिल है। इसके अतिरिक्त, रोशनपुरा, नजफगढ़ में वीर सावरकर कॉलेज की नींव रखी जाएगी, जिसे अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ शिक्षा में उत्कृष्टता प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।'

09:24 IST, January 3rd 2025

दिल्ली के विकास के लिए आज का दिन अहम- PM

पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर सिलसिलेवार तरीके से तीन ट्वीट किए। उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा, 'दिल्ली के विकास के लिए आज का दिन अहम है। अशोक विहार में एक कार्यक्रम में, कई विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जो दिल्ली के लोगों के लिए 'ईज ऑफ लिविंग' को बढ़ावा देंगे।'

08:20 IST, January 3rd 2025

दिल्ली एनसीआर में छाया घना कोहरा

दिल्ली एनसीआर में ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में गुरुवार को सड़कों पर घना कोहरा दिखाई दिया। 

08:13 IST, January 3rd 2025

सीएम योगी ने किया हवन-पूजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर रुद्राभिषेक और हवन पूजा की।


 

08:12 IST, January 3rd 2025

गणतंत्र दिवस की परेड के लिए चल रही रिहर्सल

76वें गणतंत्र दिवस के लिए रक्षा कर्मियों की परेड की रिहर्सल दिल्ली के कर्तव्य पथ पर चल रही है।


 

08:09 IST, January 3rd 2025

पीएम मोदी रखेंगे डीयू के वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला

पीएम मोदी आज यानि 3 जनवरी, 2025 को दिल्ली में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह डीयू के वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला भी रखेंगे। 

अपडेटेड 23:45 IST, January 3rd 2025

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: