Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 19:40 IST, August 20th 2024

'अपने हसबैंड का गुस्सा मुझ पर मत उतार...', Delhi Metro में 'सिंह साहब' की महिला से हो गई भिडंत,VIDEO

Delhi Metro में आपका स्वागत है... दिल्ली मेट्रो का नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सरदार जी और महिला के बीच तू-तू मैं-मैं हो रही है।

दिल्ली मेट्रो वायरल वीडियो | Image: X

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो पिछले कुछ समय से सुविधानक और कम समय में तय करने वाली यात्रा के लिए कम बल्कि इससे जुड़े कोई न कोई वीडियो को लेकर ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। आए दिन दिल्ली मेट्रो के वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं, जिसमें कभी अश्लील डांस, तो कभी गाली-गलौज कई बार किस करते हुए तो कभी कुछ और करते कपल्स और लड़के-लड़कियों को देखा जाता है। वहीं इसी बीच एक और क्लिप सामने आई है, जिसमें सरदार जी और एक महिला की जमकर बहस देखने को मिल रही है।

दरअसल, एक बार फिर से दिल्ली मेट्रो अपने नए वीडियो को लेकर सुर्खियों में है। इंटरनेट पर वायरल हो रहा मेट्रो का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अकाउंट एक्स पर @gharkekalesh के यूजर आईडी से पोस्ट किया गया है, जिसमें एक सरदार जी और महिला के बीच जमकर बहस देखने को मिल रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया गया है कि यह दिल्ली मेट्रो का है। आइए जानते हैं वायरल वीडियो का पूरा मामला क्या है।

क्या है पूरा मामला?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आमने-सामने की सीट पर बैठे एक महिला और पुरुष के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही है। फिर देखते ही देखते दोनों की यह बहस इतनी बढ़ जाती है, कि वह एक दूसरे के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल लगते हैं। बहस के दौरान पुरुष महिला से कहता है कि 'ऐसा है ज्यादा दिक्कत है तो छत पर बैठ जाओ।' इस पर महिला जबाव देते हुए कहती हैं 'मैं कुछ भी करूं तुझे मतलब क्या है भाई।' फिर गुस्से में पुरुष कहता है 'एक काम करो छलांग मार लो यहां से।' इस पर महिला ने भी पलटवार करते हुए कहा 'तू मार ले छलांग।' दोनों के बीच जुबानी जंग का सिलसिला यहीं नहीं रुकता है।

'ओए- भाड़ में जा यहां से...'

पुरुष आगे कहता है 'ओए- भाड़ में जा यहां से, गो टू हैल।' फिर महिला ने भी उसे उसी की भाषा में जवाब देते हुए कहा 'घर से मुंह बना के आया है तू।' इस पर पुरुष ने कहा 'ओए अपने हस्बैंड का गुस्सा मुझपर न निकाल।' इस बात पर महिला भड़क गई और बोली- 'मेरे हस्बैंड पर जाना नहीं समझा।' अंत में पुरुष ने कहा- 'अबे चल न घर वालों से बनती नहीं मेरे मुंह लग रही है।'

मेट्रो में खड़े लोग चुपचाप देखते रहे तमाशा

वहीं दोनों के बीच चल रही इस जुबानी जंग का किसी न वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसे @gharkekalesh के यूजर आईडी से पोस्ट किया गया है और अब यह तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि आस-पास खड़े लोग झगड़ा रोकने की बजाय चुपचाप तमाशा देख रहे हैं कोई भी दोनों को शांत कराने के लिए आगे नहीं आ रहा है। वहीं इस क्लिप के वायरल होने के बाद कॉमेंट में यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है।  

यह भी पढ़ें… तलवार से बेटे पर किया हमला, चीते की फुर्ती से कूदी मां- VIDEO

अपडेटेड 19:40 IST, August 20th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: