Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 20:33 IST, January 7th 2025

नए साल पर सानिया मिर्जा की नई शुरुआत, अतीत को पीछे छोड़ इस 'परिवार' के साथ सफर का किया खुल्लम खुल्ला ऐलान

सानिया मिर्जा ने नए साल की शुरुआत नए सफर के साथ की है जिसका ऐलान अब उन्होंने सरेआम कर दिया है। अब आप सोच रहे होंगे कौन है जिसके साथ सानिया ने नई जिंदगी शुरु की?

Reported by: Shubhamvada Pandey
Sania Mirza | Image: Instagram

Sania Mirza: पिछले साल इसी समय खबर आई थी कि सानिया मिर्जा के शौहर शोएब मलिक ने तीसरा निकाह कर लिया। लेकिन बीते एक साल में बहुत कुछ बदल चुका है। सानिया मिर्जा के पूर्व पति शोएब मलिक ने साल 2024 में सना जावेद के साथ निकाह कर लिया था तो अब सानिया मिर्जा भी अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी है।

सानिया मिर्जा ने नए साल की शुरुआत नए सफर के साथ की है जिसका ऐलान अब उन्होंने सरेआम कर दिया है। अब आप सोच रहे होंगे कि कौन है जिसके साथ सानिया अपनी जिंदगी की नई पारी शुरु करने वाली है? तो आइए जानते हैं कि अब सानिया का नया परिवार कौन बन गया है?

शोएब मलिक से 13 साल बाद अलग हुईं सानिया

सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोेब मलिक ने साल 2010 में अपने-अपने देश की सरहदों को पार करते हुए सात जन्मों के लिए शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया। शादी के कुछ साल बाद इस कपल की जिंदगी में बेटे इजहान ने दस्तक दी। लेकिन शादी के 13 साल बाद सानिया ने खुला के जरिए शोएब मलिक से अलग होने का फैसला किया और उनसे अलग हो गई।

Uploaded image

सानिया ने शुरु की नई पारी

सानिया और शोएब के तलाक की बात तब तक छुपी रही जब तक पाकिस्तानी क्रिकेटर ने सना जावेद के साथ तीसरा निकाह नहीं कर लिया। शोएब और सना के निकाह के बाद ये बात जगजाहिर हो गई कि अब सानिया और शोएब मलिक अलग हो चुके हैं। शोएब से अलग होने के बाद अब सानिया अपनी पर्सनल लाइफ में मूव ऑन कर चुकी हैं और उन्होंने अब एक नए परिवार के साथ जुड़ अपनी जिंदगी को और खुशनुमा बनाने की कोशिश की है।

नई शुरुआत के बारे में सानिया ने किया खुल्लम खुल्ला एलान

साल 2025 की शुरुआत के साथ ही सानिया मिर्जा ने बच्चों की फिटनेस और पढ़ाई को बढ़ावा देने वाले CESA Spaces नामकर संस्था के साथ जुड़कर काम करना शुरु कर दिया है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य बच्चों के शारिरीक और मानसिक विकास की ओर ध्यान केंद्रित करना है। इस संस्था में बच्चों की शारीरिक गतिविधियों, खेल, और फिटनेस के साथ-साथ उनकी पढ़ाई और मेंटल ग्रोथ पर भी काम किया जाएगा।

आज के समय में डिजिटल डिवाइसों का उपयोग तेजी से बच्चों में बढ़ रहा है। जिससे उनकी मेंटल और फिजिकल हेल्थ पर बहुत खराब असर पड़ रहा है। मोबाइल और लैपटॉप पर ज्यादा समय तक सक्रीम देखने की वजह से बच्चों की आंखों में थकान, नींद की समस्या, शारीरिक गतिविधियों की कमी और पढ़ाई में भी ध्यान की कमी हो रही हैं। एक मां के रूप में सानिया बच्चों की सेहत और उनकी शिक्षा की महत्व को समझती हैं। इसलिए उन्होंने इस संस्था के साथ जुड़ने का फैसला किया। \

ये भी पढ़ें- PV Sindhu Marriage: पीवी सिंधु बनीं वेंकट साईं की जीवन संगिनी, शादी की पहली Photo आई सामने, आपने देखी क्या?


 

अपडेटेड 20:33 IST, January 7th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: