Sakshi Bansal

‘मैं मरने वाला हूं, अम्मा मुझे…’; ये थे इरफान खान के आखिरी शब्द, अंतिम पलों में किसे याद कर रोए?

इरफान खान की आज 57वीं बर्थ एनिवर्सरी है। वो एक ऐसे कलाकार थे जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर ग्लोबल लेवल पर अपनी धाक जमाई।

Source: IMDb

इरफान खान के निधन को पांच साल होने वाले हैं। उन्होंने 29 अप्रैल 2020 को दुनिया को अलविदा कह गया था। उनकी जगह आज तक ना कोई ले पाया है और ना कोई ले पाएगा।

Source: IMDb

उन्हें 2018 में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता लगा था जिसके इलाज के लिए वो लंदन चले गए। फिर अगले साल फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग के लिए वो भारत लौट आए थे।

Source: IMDb

इरफान की तबीयत में धीरे-धीरे सुधार दिखने लगा था। वह कोलोन इंफेक्शन के कारण कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे। अपने आखिरी दिनों में एक्टर अपनी मां सईदा बेगम को याद करते रहे।

Source: IMDb

इरफान की मौत से 4 दिन पहले ही उनकी मां का निधन हो गया था और उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए एक्टर जयपुर अपने घर नहीं जा पाए थे। ये चीज उन्हें आखिरी समय तक खलती रही।

Source: IMDb

इरफान की मौत के बाद उनकी पत्नी सुतापा सिकदर ने खुलासा किया था कि उनके आखिरी शब्द क्या थे। उन्होंने कहा था- "अब मैं मरने वाला हूं। अम्मा मुझे लेने आई हैं। देखो वो मेरे बगल में बैठी हैं"।

Source: IMDb

इरफान के बेटे बाबिल ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे एक्टर को पहले ही अपनी मौत का आभास हो गया था। निधन के 3-4 दिन पहले उन्होंने कहा था- मैं मरने वाला हूं।

Source: X

Next Story