'R Bharat संगम' वो मंच है, जहां साहित्य, संगीत, राजनीति, खेल और मनोरंजन जगत के दिग्गजों का जमावड़ा लगता है। इस कलात्मक उत्सव में भारत के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जश्न मनाया जाता है। 'R Bharat संगम' के मंच पर सुर और साहित्य जगत के दिग्गज आपको रोमांचित करते हैं।