Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 09:12 IST, January 22nd 2025

महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक आज, 54 मंत्रियों के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी भी लगाएंगे मुख्यमंत्री

महाकुंभ में बुधवार को योगी कैबिनेट की बैठक होनी है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री अपने सभी मंत्रियों के साथ पवित्र संगम मे आस्था की डूबकी लगाएंगे।

Reported by: Rupam Kumari
CM Yogi | Image: PTI

Mahakumbh UP Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश में योगी कैबिनेट की आज, 22 जनवरी बैठक होनी। यह बैठक कई मायनों में खास है। बैठक का आयोजन महाकुंभ में होने जा रहा है। CM योगी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री अपनी पूरी कैबिनेट के साथ त्रिवेणी संगम में डूबकी भी लगाएंगे। इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

महाकुंभ नगर में बुधवार को योगी कैबिनेट की बैठक होनी है। इसके मद्देनजर DIG कुंभ ने एक दिन पूर्व मंगलवार को त्रिवेणी संकुल टेंट सिटी का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना अरैल क्षेत्र में विधानसभा के कैबिनेट की बैठक के तैयार के तहत सुरक्षा इंतजाम की जानकारी ली। साथ ही संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। इसके बाद डीआईजी ने जल पुलिस की मोटर बोट से संगम नोज और VVIP घाट का भ्रमण करते हुए घाटों पर लगे डीप वॉटर बैरिकेडिंग व फ्लोटिंग रिवर लाइन का भी निरीक्षण किया।

महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक 

महाकुंभ में योगी सरकार की बैठक में शामिल होने के लिए यूपी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है। यह बैठक अरैल के त्रिवेणी संकुल में दोपहर 12 बजे शुरू होगी। संगम में स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसके लिए अरैल में बैठक करने का फैसला लिया गया है। पहले ये बैठक मेला प्राधिकरण के सभागार में होनी थी, लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए बाद में बैठक का स्थान बदल दिया गया। कैबिनेट बैठक में प्रदेश को कई सौगात देने वाली योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। संगम नगरी से आज सनातनियों के लिए बड़े ऐलान संभव है।

बैठक के बाद त्रिवेणी संगम में स्नान

कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम योगी सभी मंत्रियों के साथ अरैल वीआईपी घाट से मोटर बोट के जरिए संगम जाएंगे।  यहां सीएम योगी समेत सभी मंत्री त्रिवेणी संगम की पावन धारा में डुबकी भी लगाएंगे। जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्रदेव सिंह, बेबी रानी मौर्य, जयवीर सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी, धर्मपाल, नंदगोपाल नंदी और अनिल राजभर सहित सभी 21 मंत्री और बाकी स्वतंत्र प्रभार वाले और राज्यमंत्री सहित कुल 54 मंत्री कैबिनेट बैठक में शामिल होने के बाद पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। इसके बाद सभी मंत्रियों के लिए भोजन का भी प्रबंधन किया गया है। 

महाकुंभ 2025 का 10वां दिन आज

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2019 में भी कुंभ मेले में भी अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ संगम में डुबकी लगाई थी। तब मुख्यमंत्री के साथ अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि और अन्य साधु संतों ने भी संगम में स्नान किया था। आज, 22 जनवरी को 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ 2025 का 10वां दिन है। अब तक करीब 8.81 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई है।

यह भी पढ़ें:  RG Kar Case: डॉक्टर रेप-मर्डर केस की SC में आज सुनवाई

 

अपडेटेड 09:12 IST, January 22nd 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: