Search icon
Download the all-new Republic app:
Published Dec 23, 2024 at 11:54 AM IST

जब Kanhiya Mittal ने गाया 'मिट्टी में मिला दिए बाहुबली'.. गूंज उठा कोना-कोना!

Republic Bharat Sangam: भजन गायक कन्हैया मित्तल ने रिपब्लिक के भारत के संगम, साहित्य और सुर के मंच पर अपनी गीतों के माध्यम से समां बांधा. जब कन्हैया मित्तल ने गाया 'मिट्टी में मिला दिए बाहुबली', तो उनकी आवाज़ ने हर दिल को छू लिया. गीत के बोल और कन्हैया मित्तल की गायकी ने इस गाने को खास बना दिया.. साथ ही उन्होंने संभल का भी जिक्र किया और गानों के जरिए कहा... टसंभल में निकले बजरंगबली, देखो मच गई खलबली.... यह गीत वीरता और संघर्ष की भावना को प्रकट करता है..

Live TV