हर साल आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होने वाला शारदीय नवरात्रि बहुत ही खास माना जाता है। मान्यता है कि नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व में माता रानी पूरे नौ दिन धरती पर निवास करती हैं। वहीं भक्त देवी दुर्गा के नौ रुपों की विधिवत पूजा-अर्चना और उपवास करते हैं। वहीं 10वें दिन रावण दहन किया जाता है। हिंदू धर्म में हर साल दो बार नवरात्रि मनाई जाती है। जिसके अनुसार साल की शुरुआत में चैत्र और आखिर में शारदीय नवरात्रि होती है। नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्रि पूजन में भक्त उपवास कर विभिन्न देवियों की पूजा अर्चना करते हैं।