Published 13:45 IST, October 10th 2024
Durga Ashtami Wishes 2024: मन मंदिर में बसी है मां की मूरत...! पढ़ें दुर्गा अष्टमी पर 10 कोट्स
Shardiya Navratri Durga maha Ashtami Wishes: यदि आप दुर्गा अष्टमी पर कोट्स भेजना चाहतते हैं तो यहां दिए गए संदेश आपके काम आ सकते हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 3 min read
Shardiya Navratri Durga maha Ashtami Wishes : बता दें कि इस साल महाअष्टमी 11 अक्टूबर को मनाई जा रही है। इस दिन माता रानी के भक्त मां को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना करते हैं और एक दूसरे को बधाईयां भी देते हैं। यदि आप भी अष्टमी के पावन मौके पर एक दूसरे को बधाई देना चाहते हैं तो यहां दिए गए कोट्स आपके काम आ सकते हैं।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप अष्टमी के पावन मौके पर कौन-से कोट्स (Durga maha Ashtami Wishes ) को अपने को बजे सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…
दुर्गा अष्टमी पर 10 कोट्स (Durga maha Ashtami Quotes)
- मन मंदिर में बसी है मां की मूरत
मेरी मां से प्यारी कहां हैं जग में कोई सूरत
मंगल आशीष लेकर आई हैं मां आपके द्वार
सुख-समृध्दि से भर जाए आपका परिवार
दुर्गा अष्टमी की शुभकामाएं - मां दुर्गा बनाती हैं भक्तों के बिगड़े काम
बड़ा ही पावन है मां दुर्गा का नाम
सच्चे दिल से लगाइए मां के नाम का जयकारा
मेरी मां का दरबार है सबसे प्यारा
आपको दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं - मां दुष्टों का करती संहार है
भक्तों की नैय्या को लगाती पार है
मां के दरबार में उम्मीदों का अंबार है
मां की शक्ति अपरंपार है
Happy Durga Ashtami 2024 ! - दुखों में उम्मीद देता है दुर्गा मां का नाम
उलझनों में राहत देता है मां का नाम
सबसे बड़ा और सबसे ऊपर है मां का नाम
भक्तों की निराशा को आशा में बदलता है मां का नाम
Happy Durga Ashtami 2024 ! - मां की आंखों से बरसता है प्यार
मां की महिमा है अपार
मेरी मां शक्ति का स्वरूप है
कितना अद्भुत और दिव्य मेरी मां का रूप है
आप सभी को दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं - जगत जननी मां दुर्गा का लीजिए नाम
पूरे होंगे आपके सारे काम।
मां के आशीष से मिलें आपको खुशियां अपार
आपका हर सपना हो साकार
आपको और आपके परिवार को दुर्गा अष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं - मां दुर्गा है कष्टों को हरने वाली
भक्तों का मंगल करने वाली
मां की ऐसी है लीला
हर लेती हैं भक्तों की सारी पीड़ा
मां जगदम्बा करें आपके परिवार का कल्याण
दु्र्गा अष्टमी की शुभकामनाएं - आपकी हर तमन्ना हो पूरी
मां की कृपा से आपकी कोई भी ख्वाहिश न रहे अधूरी
देवी मां का ऐसा आशीर्वाद हो
आपको जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
दुर्गा अष्टमी की बधाई - भक्ति भाव में डूबा है जग सारा
मां के दरबार का अद्भुत है नजारा
मां के मंदिर में जो झुकाता है अपना शीश
मां देती है उसे अपना आशीष
दुर्गा अष्टमी की शुभकामाएं! - मां की कृपा से चलता सारा संसार है
मां को अपने भक्तों से बहुत प्यार है
ममता और आशीष से भरा है मां का मन
दूर करती हैं भक्तों के जीवन के सारे विघ्न
Happy Durga Ashtami 2024
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Updated 13:45 IST, October 10th 2024