Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:23 IST, January 18th 2025

ईरान में गोली मारकर सुप्रीम कोर्ट के 2 जजों की हत्या, 1988 में बड़ी संख्या में सुनाई थी मौत की सजा

ईरान में न्यायपालिका पर यह दुर्लभ हमला है। दोनों जजों की ऐसे समय में हत्या कर दी गयी है, जब ईरान आर्थिक अस्थिरता से जूझ रहा है और इजरायल निशाना बना रहा है

ईरान में गोली मारकर सुप्रीम कोर्ट के 2 जजों की हत्या | Image: X/JasonMBrodsky

दुबई, 18 जनवरी (एपी) ईरान की राजधानी तेहरान में शनिवार को एक व्यक्ति ने दो प्रमुख कट्टरपंथी न्यायाधीशों की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इन दोनों न्यायाधीशों ने कथित रूप से 1988 में बड़ी संख्या में असंतुष्टों को मृत्युदंड का फैसला सुनाया था।

अभी तक किसी भी संगठन ने न्यायाधीशों-- मोहम्मद मोगीसेह और अली रजिनी पर गोलीबारी की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, 1988 में बड़ी संख्या में मृत्युदंड का फैसला सुनाने को लेकर रजिनी को अतीत में भी निशाना बनाया गया था। वर्ष 1999 में उनकी हत्या की विफल कोशिश की गयी थी।

हमलावर ने की आत्महत्या

देश में न्यायपालिका पर यह दुर्लभ हमला है। दोनों न्यायाधीशों की ऐसे समय में हत्या कर दी गयी है, जब ईरान आर्थिक अस्थिरता से जूझ रहा है तथा इजराइल उसे निशाना बना रहा है और अमेरिका में राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड ट्रंप की वापसी हो रही है। सरकारी समाचार एजेंसी ‘इरना’ ने बताया कि दोनों ही मौलवी ईरान के सुप्रीम कोर्ट में सेवारत थे। तेहरान में ‘पैलेस ऑफ जस्टिस’ में इस हमले में एक न्यायाधीश का अंगरक्षक भी घायल हो गया।

‘पैलेस ऑफ जस्टिस’ देश की न्यायपालिका का मुख्यालय है और वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होती है। ‘इरना’ के अनुसार बाद में हमलावर ने खुद को भी गोली मारकर अपनी जान दे दी। न्यायपालिका की ‘मिजान’ समाचार एजेंसी ने कहा, ‘‘ प्रारंभिक जांच के मुताबिक संबंधित व्यक्ति का सुप्रीम कोर्ट में कोई मामला नहीं था। और न ही वह न्यायालय की किसी शाखा का मुवक्किल था।’’

'घुसपैठिया था हमलावर'

ईरान की न्यायपालिका के प्रवक्ता असगर जहांगीर ने ईरानी सरकारी टेलीविजन को अलग से बताया कि हमलावर एक "घुसपैठिया" था, जिससे पता चलता है कि वह उस न्यायालय में काम करता था, जहां हत्याएं हुईं। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के विपरीत, ईरानी उच्चतम न्यायालय की देश भर में कई शाखाएँ हैं। यह ईरान का सर्वोच्च न्यायालय है और निचली अदालतों द्वारा सुनाए गए फ़ैसलों पर अपील सुन सकता है।

रजिनी को पहले भी निशाना बनाया गया था। जनवरी 1999 में मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने उनके वाहन पर बम फेंका था, जिसमें वह घायल हो गए थे। मोगीसेह पर 2019 से ही अमेरिकी वित्त विभाग ने प्रतिबंध लगा रखा था। वित्त विभाग ने उन्हें ‘अनगिनत अनुचित मुकदमों की सुनवाई करने वाला" बताया था, जिस दौरान सबूतों की अनदेखी की गई थी।

अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने कहा, ‘‘वह अनेक पत्रकारों और इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को लंबी अवधि की कारावास की सजा सुनाने के लिये कुख्यात थे।’’ दोनों न्यायाधीशों पर कार्यकर्ताओं और निर्वासितों ने 1988 में अनेक लोगों को दिये गए मृत्युदंड में शामिल होने का आरोप लगाया था। ऐसा इराक के साथ ईरान के लंबे युद्ध के अंत में हुआ था।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, RSS प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में FIR दर्ज

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 23:23 IST, January 18th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: