पब्लिश्ड 19:04 IST, January 20th 2025
Kareena Kapoor: 'बंद करो, अकेला छोड़ दो...', सैफ पर हमले के बाद किस पर फूटा करीना कपूर का गुस्सा? हाथ जोड़कर की ये अपील
करीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर मीडिया पर भड़कते हुए कहा कि यह सबकुछ बंद कर दो। हालांकि कुछ देर बाद ही एक्ट्रेस ने अपने उस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया।
- मनोरंजन
- 3 min read
Kareena Kapoor Khan News: सैफ अली खान पर हमले के बाद करीना कपूर इन दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। पुलिस को दिए बयान में एक्ट्रेस ने बताया था कि इस हमले ने उन्हें किस कदर वो डर गई थीं। इन सबके बीच करीना अब पैपराजी पर भड़क उठी हैं। उन्होंने हाथ जोड़कर अपील की है कि उन्हें अकेला छोड़ दिया जाए।
मामला करीना के बच्चों और उनकी प्राइवेसी से जुड़ा है। करीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर मीडिया पर भड़कते हुए कहा कि यह सबकुछ बंद कर दो। हालांकि कुछ देर बाद ही एक्ट्रेस ने अपने उस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया।
इस वीडियो पर भड़कीं करीना
इंस्टाग्राम पर करीना ने एक मीडिया हैंडल की वीडियो को स्टोरी में शेयर किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कोई घर के अंदर एक बड़ी सी टॉय कार लेकर जा रहा है। पैपराजी ने उस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था, “तैमूर और जेह के लिए उनके घर में नया खिलौना आया।”
हाथ जोड़कर बोलीं- हमें अकेला छोड़ दो...
मुश्किल हालातों में इस वीडियो को देख करीना का गुस्सा फूट पड़ा। इसके बाद उन्होंने वीडियो को शेयर किया और इसकी आलोचना करते हुए लिखा, "अब यह बंद करो। थोड़ा तो दिल रखो। भगवान के लिए हमें अकेला छोड़ दो।" हालांकि कुछ ही देर बाद में करीना इस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया।
16 जनवरी को सैफ अली खान पर हुए अटैक के बाद अगले दिन एक पोस्ट किया था और कहा था कि हम आप सभी का कन्सर्न समझते हैं और चिंता भी करते हैं। लेकिन मेरी आप सभी से गुजारिश है कि हम लोगों की बाउंड्री की इज्जत करें। हम लोगों को थोड़ा स्पेस दें, जिससे हमारा इससे परिवार बाहर निकल सके। चीजों को समझ सके।
पुलिस को दिए बयान में करीना ने क्या बताया
वहीं, सैफ पर हुए हमले के बाद मुंबई पुलिस को दिए बयान में करीना ने उस रात की पूरी कहानी बताई थी। एक्ट्रेस ने अपने बयान में बताया- "हमलावर बेटे जहांगीर के कमरे में था। सैफ ने रोका तो हमलावर जहांगीर तक नहीं पहुंचा। सैफ ने महिलाओं और बच्चों को बचाया। जिस वक्त सैफ के साथ हाथापाई हो रही थी तभी बच्चों और महिलाओं को 12वीं मंजिल पर भेज दिया था। सैफ पर हमले के वक्त हमलावर काफी गुस्से में था। हमलावर ने सैफ पर कई वार किए। हमलावर ने घर से कुछ नहीं चुराया, ज्वैलरी सामने पड़ी थी, लेकिन चोर ने उसे हाथ नहीं लगाया। मैं हमले से बहुत घबरा गई थी। मैं घबरा गई तो करिश्मा मुझे अपने घर ले गई।"
कब डिस्चार्ज होंगे सैफ अली खान?
हमलावर ने सैफ पर चाकू से इतने गहरे वार किए कि उनकी सर्जरी तक करनी पड़ी। एक्टर की हालत में सुधार हो रहा है। वह अब भी लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। सोमवार (20 जनवरी) को सैफ को अस्पताल से छुट्टी नहीं दी गई, उन्हें एक और दिन डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। सूत्रों के अनुसार, अभिनेता को मंगलवार या बुधवार को छुट्टी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan: सैफ अली खान के लिए मसीहा बने ऑटोवाले को किया गया सम्मानित, 11 हजार का दिया इनाम
अपडेटेड 19:04 IST, January 20th 2025