पब्लिश्ड Dec 2, 2024 at 6:06 PM IST
Syria पहुंचा 'कुल्हाड़ी वाला कातिल', अलेप्पो में हमले का लेगा बदला?
Syria: सीरिया में विद्रोह की शुरुआत को अरब की दूसरी क्रांति कहा जा रहा है, लेकिन ये क्रांति भड़की नहीं बल्कि भड़काई गई है. इसके पीछे सबसे बड़ा मकसद है ईरान की प्रॉक्सी ताकत को खत्म करना, जिसका जिम्मा विद्रोही संगठन HTS को दिया गया है. इस क्रांति के पीछे अमेरिका, इजराइल और तुर्किए की रणनीति है. बाइडेन ने इजराइल को प्रॉक्सी संकट से निकालने के लिए सीरिया विद्रोह की प्लानिंग की है और तुर्किए अपने हितों के चलते इसे गुप्त समर्थन दे रहा है. सीरिया के विद्रोही गुटों ने अलेप्पो शहर पर कब्जा कर लिया है और बशर अल असद का तख्तापलट करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं.