Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 19:12 IST, September 15th 2024

जीत रहा था भारत तो बौखलाया पाकिस्तान, मैदान पर खिलाड़ियों के बीच खूब गर्मागर्मी, अंपायर ने दी ये सजा

भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हो और खिलाड़ियों के बीच मैदान में नोकझोंक ना देखने को मिले तो मुकाबला कुछ अधूरा सा लगता है। ठीक ऐसा ही नजारा हॉकी के मैच में दिखा।

Reported by: Shubhamvada Pandey
IND vs PAK Hockey Match | Image: X

IND vs PAK Hockey Match: एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय हॉकी टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को पाकिस्तान को 2-1 से रौंदा था। पाकिस्तान को हराने से पहले ही भारतीय हॉकी टीम एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुका है।

पाकिस्तान को हराने के साथ ही ये भारतीय हॉकी टीम की इस टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत रही। भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हो और खिलाड़ियों के बीच मैदान में नोकझोंक ना देखने को मिले तो मुकाबला कुछ अधूरा सा लगता है। ठीक ऐसा ही नजारा भारत-पाकिस्तान के हॉकी मुकाबले में देखने को मिला।

भारत-पाकिस्तान हॉकी मैच में हुआ बवाल

मामला उस वक्त का है जब खेल खत्म होने में सिर्फ 10 मिनट बाकी थे। उस वक्त भारत पाकिस्तान से एक गोल आगे चल रहा था और पाकिस्तान के खिलाड़ी स्कोर को बराबर करने के लिए कुछ भी करने को तैयार थे। तभी भारतीय सर्कल के अंदर जुगराज सिंह पाकिस्तान के अशरफ वहीद राणा से टक्कर के बाद गिर गए। हरमनप्रीत और जरमनप्रीत सिंह राणा को कुछ बोलने जा ही रहे थे कि इतनी देर में पाकिस्तान के कप्तान अम्माद बट, ऑन फील्ड अंपायर और दोनों टीमों के खिलाड़ी बीच-बचाव करने के लिए आ गए।

पाकिस्तान को मिला यलो कॉर्ड

इस घटना के बाद से अंपायर ने रिव्यू में देखा तो पाया कि इसमें पाकिस्तान के अशरफ राणा की गलती थी जिसके चलते पाकिस्तान की टीम को यलो कार्ड दिखाया गया जिसका मतलब होता है कि अगले 10 मिनट के लिए टीम के पास 11 नहीं बल्कि 10 खिलाड़ी होंगे। भारतीय हॉकी टीम को मैच में बचे 10 मिनट में इसी चीज की जरूरत थी कि पाकिस्तान की हॉकी टीम 11 से 10 की हो जाए और भारतीय टीम और मजबूत स्थिति में हो जाए। सुखजीत सिंह ने मैच के अंतिम मिनट में पाकिस्तान के सर्कल के अंदर एक फाउल निकालकर पेनल्टी कॉर्नर जीता, लेकिन हरमनप्रीत गोल करने में विफल रहे और उनका प्रयास ब्लॉक हो गया।

भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में 

एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से हराकर अपना विजयी अभियान जारी रखा। भारत एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में अपने पांच में से पांच मुकाबले जीतकर भारत अंक तालिका में टॉप पर बरकरार है। नीलकंठ शर्मा को हीरो ऑफ द मैच से नवाजा गया।

पाकिस्तान को मिली पहली हार 

पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी भारतीय हॉकी टीम ने इससे पहले चीन को 3-0 से, जापान को 5-1, मलयेशिया को 8-1 जबकि कोरिया को 3-1 से हराया है। दूसरी ओर, महान फॉरवर्ड ताहिर जमां के मार्गदर्शन में खेल रही पाकिस्तानी टीम ने मलयेशिया और कोरिया से 2-2 से ड्रॉ खेला। जबकि उसने जापान को 2-1 और चीन को 5-1 से हराया अब उसे भारत से हार का सामना करना पड़ा।

भारत की पाकिस्तान पर 8वीं जीत

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की पाकिस्तान पर यह 8वीं जीत है। दोनों टीमों के बीच यह 12वां मुकाबला था। इस दौरान पाकिस्तान केवल 2 मैच जीत सका है। वहीं 2 मैच ड्रॉ रहा हैं।

ये भी पढ़ें- HOCKEY: भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 2-1 से रौंदा, कप्तान हरमनप्रीत ने दागे दोनों गोल | Republic Bharat

 

अपडेटेड 16:25 IST, September 16th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: