पब्लिश्ड 20:53 IST, January 15th 2025
मालदा डिवीजन में ट्रेन से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत
मालदा डिवीजन में पटरी का रखरखाव करने वाले कर्मचारी की ट्रेन से कुचलकर मौत हो गई।
- भारत
- 2 min read
मालदा डिवीजन में पटरी का रखरखाव करने वाले कर्मचारी की ट्रेन से कुचलकर मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक कर्मचारी पटरी पर काम कर रहा था तभी सामने से आती ट्रेन देखकर वह दूसरी पटरी की तरफ गया, लेकिन वहां पर भी एक ट्रेन आ रही थी, जिसने उसे कुचल दिया। डिवीजन के अधिकारियों ने कहा कि बरी उल रहमान 2012 से रेलवे में कार्यरत था और वह पटरी के निरीक्षण कार्य के लिए अधिकृत नहीं था। हालांकि, उसे छुट्टी पर गए अधिकृत कर्मचारी के स्थान पर निरीक्षण के लिए भेजा गया था।
घटना के मद्देनजर, ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर्स यूनियन (एआईआरटीयू) ने ट्रेनों के बारे में अलर्ट के लिए अधिक कर्मचारियों की उपलब्धता और सभी ‘ट्रैकमैन’ को रक्षक उपकरण वितरित करने की मांग दोहराई।एआईआरटीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चांद मोहम्मद ने कहा, “पांच दिन में पटरी रखरखाव कर्मचारी की मौत की यह तीसरी घटना है। शनिवार को कानपुर में ऐसे एक कर्मचारी की ट्रेन से कुचलकर मौत हो गई थी और एक महिला कर्मचारी का दुपट्टा मशीन में फंस जाने के कारण दम घुटने से मौत हो गई।”
उन्होंने कहा, 'कल मालदा डिवीजन में जिस कर्मचारी की मौत हुई, उसे छुट्टी पर गए कर्मचारी के स्थान पर ‘कीमैन’ के रूप में काम करने के लिए भेजा गया था। वह कोई कीमैन नहीं था, जो पटरियों का निरीक्षण व रखरखाव करने के लिए एक कुशल कर्मचारी होता है। इस लाइन पर कर्मचारियों की संख्या कम है क्योंकि ज्यादातर ट्रैकमैन और कीमैन को रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने घरों में निजी काम के लिए नियुक्त कर रखा है।”
अपडेटेड 20:53 IST, January 15th 2025