Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 13:24 IST, August 17th 2024

विनेश फोगाट को सबसे ज्यादा इस खाने से है प्यार, मां ने खोला राज, कहा- 'मेरी बेटी चैंपियन है'

भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट शनिवार को स्वदेश लौटी,पलके बिछाए बेटी का इंतजार कर रही मां ने अपनी चैंपियन के लिए बड़ी बात कही।

Reported by: Rupam Kumari
Vinesh Phogat Arrives In India | Image: PTI/ANI

भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट शनिवार को स्वदेश लौटी। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया। पेरिस ओलंपिक से खाली हाथ लौटने के बावजूद जनता का ये प्यार देखकर विनेश फोगाट भावुक हो गईं। वहीं, पलके बिछाए बेटी का इंतजार कर रही मां ने अपनी चैंपियन के लिए बड़ी बात कही।

विनेश फोगाट के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर पहले से साथी खिलाड़ी बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक मौजूद थीं। एयरपोर्ट से बाहर आती ही उन पर पुष्प वर्षा की गई। खुली जीप में सवार विनेश ने लोगों का आभार व्यक्त किया और हाथ जोड़कर कहा, मैं पूरे देश का आभार व्यक्त करती हूं। वहीं, विनेश की मां ने बताया कि बेटी के घर लौटने वो अपने हाथों से पहले उन्हें क्या खिलानी वाली है।

मां ने बताया विनेश को खाने में क्या है पसंद

पहलवान विनेश फोगाट की मां प्रेम लता ने कहा, " घर पर सब उसका इंतजार कर रहे हैं। मेरी बेटी चैंपियन है। देश ने उसे स्वर्ण पदक से भी ज्यादा सम्मान दिया है। न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान विनेश की मां ने यह भी बताया कि स्टार पहलवान को खाने में सबसे ज्यादा क्या पसंद है? विनेश फोगाट की मां ने कहा कि मेरी बेटी को मलाई का हलवा बहुत पसंद है। घर लौटने के बाद उसका फेवरेट मलाई का हलवा उसे हाथों से खिलाउंगी।

पेरिस ओलंपिक में विनेश के साथ क्या हुआ?

पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट महिलाओं की 50 किलोग्राम कुश्ती स्पर्धा में भाग ले रही थीं। स्टार पहलवान ने एक ही दिन तीन 3 रेसलर्स को अखाड़े में चारों खाने चित्त कर फाइनल में जगह बनाई। विनेश ने इस दौरान दुनिया की नंबर-1 रेसलर को भी धूल चटाया। भारत का एक मेडल पक्का हो चुका था लेकिन विनेश जिस अंदाज में खेल रही थीं उसको देखते हुए गोल्ड से कम कुछ भी मंजूर नहीं थी। किसको पता था कि अगली सुबह क्या होने वाला है।

फाइनल से पहले विनेश फोगाट का वजन तोला गया और वो 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा निकलीं। इसके बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया मेडल जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) के सामने उन्हें सिल्वर मेडल देने की अपील की लेकिन यहां से भी उन्हें निराशा हाथ लगी क्योंकि CAS ने इस मांग को खारिज कर दिया। 

यह भी पढ़ें: BREAKING: भारत लौटीं विनेश फोगाट, दिल्ली में चैंपियन बेटी का जोरदार स्वागत, मां हुईं भावुक
 

अपडेटेड 13:29 IST, August 17th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: