पब्लिश्ड 16:41 IST, January 13th 2025
बांग्लादेश पर भारत की जवाबी कार्रवाई, शीर्ष राजदूत को विदेश मंत्रालय ने किया तलब; बांग्लादेश सीमा पर बढ़ी टेंशन?
रविवार को ढाका ने भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया था। अब भारत ने बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमिश्नर नूरल इस्लाम को तलब कर खबरदार किया है।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 2 min read
India Bangladesh Relation: बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने रविवार को सीमा तनाव को लेकर भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया था। इसके बाद अब भारत ने बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमिश्नर को किया तलब किया है। भारत में बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त नूरल इस्लाम को साउथ ब्लॉक से रवाना होते हुए देखा गया। नुरुल इस्लाम को तलब कर भारत ने बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय के कदम पर ऐतराज जताया और पड़ोसी देश को खबरदार भी किया।
रविवार को ढाका ने भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया था। बांग्लादेश ने भारत पर द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। बांग्लादेश का आरोप है कि भारत द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन करते हुए भारत-बांग्लादेश सीमा पर पांच स्थानों पर बाड़ लगाने की कोशिश कर रहा है।
सीमा पर बाड़ लगाने पर विवाद
बांग्लादेश ने भारत पर आरोप लगाया है कि भारत 4,156 किलोमीटर लंबे भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर 5 खास जगहों पर बाड़ लगाने की कोशिश कर रहा है। ढाका ने भारत की इस कार्रवाई को सीमा गतिविधियों को नियंत्रित करने वाले द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन बताते हुए रविवार को उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया था।
दरअसल, भारत अपने पड़ोसी देश बांग्लादेश के करीब 4,156 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता था। जिसमें से 3,271 किलोमीटर पर पहले ही बाड़ लगाई जा चुकी है और करीब 885 किलोमीटर सीमा बिना बाड़ के है। यूनुस खान की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना के नेतृत्व वाली पिछली सरकार पर भारत को अनुचित अवसर प्रदान करने का आरोप लगाया, जिसके कारण 2010 से 2023 के बीच 160 स्थानों पर कांटेदार तार की बाड़ लगाने को लेकर विवाद हुआ।
5 क्षेत्रों पर विवाद
हाल में 5 क्षेत्रों में विवाद सामने आए हैं, जिनमें (उत्तर-पश्चिमी) चपैनवाबगंज, नौगांव, लालमोनिरहाट और तीन बीघा कॉरिडोर शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: UP में 1.35 लाख वक्फ संपत्तियां... CM योगी ने कहा था- वक्फ बोर्ड माफिया, एक-एक इंच जमीन लेंगे; एक्शन शुरू
अपडेटेड 16:57 IST, January 13th 2025