Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:26 IST, January 13th 2025

मसाबा गुप्ता ने लोहड़ी पर दिखाई अपनी नन्ही परी की झलक; रखा इतना प्यारा नाम, हिंदू धर्म में है गहरा मतलब

Masaba Gupta Daughter Name: मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने पिछले साल ही अपनी नन्ही परी को जन्म दिया है। अब उन्होंने अपनी बेटी का नाम रिवील कर दिया।

Reported by: Sakshi Bansal
मसाबा गुप्ता ने बेटी का नाम किया रिवील | Image: Instagram

Masaba Gupta Daughter Name: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी और मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने पिछले साल ही अपनी नन्ही परी को जन्म दिया है। उन्होंने एक्टर सत्यदीप मिश्रा (Satyadeep Mishra) से दूसरी शादी की थी और फिर एक साल बाद उन्हें मां बनने का सुख मिला। अब उन्होंने तीन महीनों बाद अपनी लाडली बेटी का नाम रिवील कर दिया है। 

मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा के घर पिछले साल अक्टूबर में नन्ही परी ने दस्तक दी। इस परी का नाम कपल ने मतारा (Matara) रखा है जिसके पीछे बहुत ही गहरा मतलब है। 

मसाबा गुप्ता ने बेटी का नाम किया रिवील

फैशन डिजाइनर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने पहली बार अपनी बेटी की हल्की सी झलक फैंस को दिखाई है। हालांकि, इस फोटो में मतारा के केवल हाथ दिख रहे हैं। मसाबा ने गोल्ड का एक कड़ा पहना होता है जिसपर उनकी बेटी का नाम लिखा हुआ है। फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "3 महीने मेरी मतारा के साथ। यह नाम 9 हिंदी देवियों की दिव्य स्त्री ऊर्जा का प्रतीक है, जो उनकी शक्ति और ज्ञान का जश्न मनाती है। साथ ही हमारी आंखों का तारा भी।” 

आपको बता दें कि हिंदू धर्म में मतारा का अर्थ है वरुण के यज्ञ में उपस्थित देवी-देवता। इसका अर्थ लक्ष्मी, सरस्वती, गौरी भी है। तिब्बती बौद्ध धर्म में, मतारा का मतलब आह्वान और प्रेषण के देवता से है।

मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा की शादी

मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा की मुलाकात फैशन डिजाइनर के पहले वेब शो ‘मसाबा मसाबा’ के सेट पर हुई थी, जिसमें एक्टर ने उनके पूर्व पति की भूमिका निभाई। देखते ही देखते दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। कपल ने फिर 2023 में कोर्ट मैरिज कर ली जिसमें नीना गुप्ता-विवेक मेहरा और विवियन रिचर्ड्स सहित उनके माता-पिता शामिल हुए। शादी के बाद एक रिसेप्शन भी रखा गया था जिसमें उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे।

ये भी पढे़ंः Chandramouli Biswas: फंदे से लटके पाए गए मशहूर बेसिस्ट, घर से मिला सुसाइड नोट! चल रहा था डिप्रेशन का इलाज

अपडेटेड 16:38 IST, January 13th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: