पब्लिश्ड Jan 13, 2025 at 3:49 PM IST
Maha Kumbh: महाकुंभ में भारी भीड़, श्रद्धालुओं पर हो रही हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा
MahaKumbh 2025: सनातन गर्व के महापर्व का शुभारंभ हो गया। पौष पूर्णिमा स्नान की शुरुआत के साथ ही महाकुंभ 2025 का आगाज हो गया है। सुबह से अब 60 लाख लोगों डुबकी लगा चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस महाकुम्भ में सभी स्नान पर्वों पर संतों और श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करने की घोषणा की है। मंगलवार को मकर संक्रांति का स्नान होगा, इस दिन अखाड़ों का पहला अमृत (शाही) स्नान भी होगा। मकर संक्रांति पर ढाई करोड़ श्रद्धालुओं के त्रिवेणी में डुबकी लगाने का अनुमान है। मेला प्रशासन के मुताबिक शनिवार को 35 और रविवार को 50 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इस प्रकार महाकुम्भ की शुरुआत से पूर्व ही दो दिन में 85 लाख श्रद्धालुओं के स्नान करने की बात कही जा रही है। स्नान के लिए संगम क्षेत्रमें 12 किलोमीटर लंबा घाट तैयार किया गया है।