Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 16:39 IST, August 8th 2024

BREAKING: अमन सेहरावत ने कुश्ती में दिखाया दम, अबकारोव को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे

BREAKING: अमन सेहरावत ने कुश्ती में दिखाया दम, अबकारोव को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Aman Sehrawat | Image: AP

Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक के 13वें दिन अमन सहरावत ने अल्बानिया के पहलवान अबकारोव को पुरुषों के 57 किलोग्राम वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अमन ने अबकारोव को 12-0 से हराया। अब उनका सेमीफाइनल मुकाबला आज रात 9.45 बजे खेला जाएगा। 

विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने के बाद युवा पहलवान अमन सेहरावत के दमदार प्रदर्शन की उम्मी थी और उन्होंने इस उम्मी को कायम रखते हुए क्वार्टर फािनल में शानदार प्रदर्शन किया।

अमन ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

अमन ने पहले राउंड में एक और फिर दो पॉइंट लेकर 3-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद उन्होंने विपक्षी पहलवान के पैरों को पकड़कर कम से कम 4 बार पलटी मार दी। इससे उन्हें कुल 8 पॉइंट मिले और उन्होंने टेक्निकल सुपीरियरिटी के अनुसार 11-0 से एकतरफा एक और मुकाबला जीत लिया। अब उनका सेमीफाइनल मुकाबला रात में होगा।

इस जीत के साथ ही अब अमन मेडल से एक कदम दूर हैं। अगर अमन सेहरावत सेमीफाइनल में जीत हासिल कर फाइनल में पहुंचते हैं तो उनका सिल्वर मेडल पक्का हो जाएगा और वहां भी वो अगर जीते तो गोल्ड मेडल उनके नाम होगा। अमन का कुश्ती करियर कमाल का रहा है।

अमन कुश्ती में पहले भी कर चुके हैं कारनामे 

महज 21 साल की उम्र में इस पहलवान ने अबतक कई बड़ी प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। पिछले साल एशियन चैंपियनशिप में वो गोल्ड जीते थे। इसी साल जाग्रेब में भी उन्होंने गोल्ड अपने नाम किया था। बुडापेस्ट में वो सिल्वर मेडल जीते। 2022 में अमन ने 61 किलो वर्ग में भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया। हालांकि ये खिलाड़ी अब वे 57 किलो वर्ग में खेलते हैं। 

विनेश फोगाट को डिस्क्वालिफाई किया गया 

अमन सेहरावत की कुश्ती में जीत पूरे भारत के लिए एक बड़ी राहत की बात रही। बुधवार को विनेश फोगट फाइनल में यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट के खिलाफ स्वर्ण पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाली थीं, लेकिन 49 किलोग्राम वर्ग में केवल 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया। हालांकि, अभी भी उनके सिल्वर मेडल जीतने की उम्मीद है क्योंकि उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में अपील की है।

ये भी पढ़ें- BIG BREAKING: भारत के लिए खुशी की खबर, विनेश फोगाट जीत सकती हैं सिल्वर मेडल, जल्द होगा बड़ा ऐलान | Republic Bharat
 

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Updated 17:08 IST, August 8th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.