Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:57 IST, December 25th 2024

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी भारत को तीव्र विकास के पथ पर ले गए : मोहन चरण माझी

मोहन चरण माझी ने बुधवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अपने कुशल नेतृत्व और निर्णायक फैसलों से देश को तीव्र विकास के मार्ग पर ले गए।

Odisha Chief Minister Mohan Charan Majhi | Image: PTI

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अपने कुशल नेतृत्व और निर्णायक फैसलों से देश को तीव्र विकास के मार्ग पर ले गए।

अटल जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले सुशासन दिवस के अवसर पर माझी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने देश और ओडिशा में विकास का एक नया अध्याय जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा, “स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांवों तक सड़क संजाल का विस्तार जैसी बड़ी परियोजनाएं उनके विकासात्मक कार्यों को दर्शाती हैं, जबकि पोखरण-द्वितीय और करगिल युद्ध जैसे निर्णायक कदम उनके साहस को बयां करते हैं।”

माझी ने कहा कि वाजपेयी ने भुवनेश्वर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखी, पारादीप में एक तेल शोधक कारखाने की स्थापना की और ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) डिवीजन का निर्माण किया, जिसका मुख्यालय भुवनेश्वर में है।

उन्होंने कहा कि वाजपेयी ने ओडिशा की जनजातीय भाषा संथाली को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करके आधिकारिक मान्यता भी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री 1999 में उस समय भी ओडिशा के लोगों के साथ खड़े थे, जब राज्य में एक भीषण चक्रवाती तूफान की वजह से भारी तबाही मची थी।

इसे भी पढ़ें: Sambhal Bawadi: पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी है पूरी रहस्यमयी दुनिया

Updated 22:57 IST, December 25th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.