Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:13 IST, December 25th 2024

UP: 'माफ करना बेटा, नैंसी तुम मां की तरह मत बनना... मां पूरी संपत्ति ले लो', परेशान युवक ने अतुल सुभाष की तरह की खुदकुशी

जौनपुर जिले से बेंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस जैसा ही एक मामला सामने आया है।शख्स ने खुदकुशी से पहले जो वीडियो बनाया है वो दिल दहला देने वाला है।

Reported by: Rupam Kumari
जौनपुर में शख्स ने मरने से पहले बनाया वीडियो | Image: Republic

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से बेंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस जैसा ही एक मामला सामने आया है। यह कहानी थोड़ी अलग जरूर है मगर इस बार भी खून के रिश्ते कलंकित हुए हैं। 36 साल के एक युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मरने से पहले उसने भी एक वीडियो बनाया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उसने अपनी मौत के लिए जिसे जिम्मेदार बताया है वो कोई और नहीं बल्कि उसकी सगी मां है।


घटना स्थानीय कस्बे के नासही मोहल्ले की  है। मनोज कुमार सोनी उर्फ बबलू ने घरेलू कलह से परेशान होकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। मरने से पहले उसने एक वीडियो बनाया, जिसमें अपनी मां और भाई को मौत का जिम्मेदार बताया। उसने यह बताया कि वे अपने-अपने छोटे बच्चे को छोड़कर जाना नहीं चाहता था मगर वो अपने ही रिश्तों से लड़ते-लड़ते हार गया। अपने मां के दुर्व्यव्हार से परेशान आकर मनोज ने अपनी जिंदगी को खत्म करने का फैसला ले लिया।

मनोज का आखिरी वीडियो संदेश

मनोज ने मरने से पहले जो वीडियो बनाया है उसमें अपनी मां और बड़े भाई से किसी जमीन को लेकर विवाद की बाद कही है।उसने बताया कि बड़े भाई के कहने पर मां ने मेरे खिलाफ थाने में केस कर दी। मेरी शादी के 8 साल हो गए हैं। शादी के बाद से  मेरी पत्नी और मुझे लगातार पेरशान किया जा रहा है। मां और भाई मेरी पत्नी और बच्चे को भी परेशान कर रहे थे। मेरे छोटे-छोटे बच्चे को जान से मारने की धमकी दी गई।

तुम मां की तरह मत बनना नैंसी…

वीडियो में मनोज अपनी पत्नी को कह रहा है नैंसी तुम मां की तरह मत बनना। मां ने जो मेरे साथ किया वो तुम अपने बच्चों के के साथ मत करना। मेरे बच्चों का अच्छे ख्याल रखना। मेरी मां ने तो सब मेरे बड़े भाई को देने के लिए मुझे अलग कर दिया। मेरे खिलाफ थाने में शिकायत तक कर दी, मगर तुम सब बच्चों को बराबर हक देना। मनोज दुनिया छोड़ने से पहले अपने मां से फिर यही सवाल करता है कि मां मेरी गलती क्या था। अब मैं जा रहा हूं। ले लेना मेरी सारी संपत्ति, शायद तुम्हें चैन आ जाए।

मां और भाई से तंग आकर की खुदकुशी

मनोज के आखिरी शब्द इस कलयुगी दुनिया में रिश्तों की सच्चाई बयां कर रहा है। वो रोते-रोते कह रहा है मेरे पिताजी रहते तो शायद मेरी ये स्थिति नहीं होती। मैंने अपने मां और बड़े भाई के लिए क्या नहीं किया मगर बदले में मुझे क्या मिला। मेरे मासूम बच्चों को जान से मारने की धमकी। उसके आखिरी शब्द भावुक कर देने वाला है। उसने कहा मैं अपने छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर मरना नहीं चाहता था। कौन बाप अपने बच्चे को ऐसे छोड़कर जाना चाहेगा। मैं अपनी पत्नी के लिए भी कुछ नहीं कर पाया। बस मेरे परिवार के लोग उसे परेशान करने के सिवा कुछ नहीं दिया। मगर अब में लड़ते-लड़ते खुद से हार गया हूं।

यह भी पढ़ें: Kazakhstan Plane Crash: 32 जिंदगियां बचाने वाले पायलट को सलाम, चीख-पुकार

Updated 23:13 IST, December 25th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.