Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:10 IST, January 19th 2025

'जब मन किया तब...' संजू सैमसन को इस गलती की वजह से नहीं मिली टीम इंडिया में एंट्री? बड़े अधिकारी ने जमकर लताड़ा

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जब इंडियन स्क्वॉड सामने आया तो टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम इसमें नहीं था। जिसे देखकर फैंस काफी शॉक्ड हो गए।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Sanju Samson | Image: Instagram

Sanju Samson: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जब इंडियन स्क्वॉड सामने आया तो टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम इसमें नहीं था। जिसे देखकर फैंस काफी शॉक्ड हो गए। संजू सैमसन को हाल ही में हुए विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल की टीम में भी नहीं चुना गया था।

फैंस को लगा कि संजू सैमसन ने शायद विजय हजारे ट्रॉफी के लिए खेलने से मना कर दिया था इसलिए उनको चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में नहीं चुना गया। मगर इस मामले में अब नया ट्विस्ट आया है और केरल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ने सैमसन को लताड़ लगाते हुए कहा कि वो अपनी मनमर्जी से आकर नहीं खेल सकते।

सैमसन ने पिछले साल 3 टी20 में लगाए थे शतक

साल 2024 में संजू सैमसन ने अक्टूबर और नवंबर में खेले टी20 मैच में तीन शतक लगाए थे। सैमसन की इस शानदार फॉर्म को देखकर फैंस ये अनुमान लगा रहे थे कि उनका चैंपियंस ट्रॉफी में सिलेक्शन हो सकता है। संजू सैमसन का जब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में सिलेक्शन नहीं हुआ तो  इसकी वजह उनका विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेलना बताया गया। कुछ रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया था कि उन्होंने इस टूर्नामेंट के लिए केरल के कैंप में हिस्सा नहीं लिया था, जिसके बाद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सिलेक्ट नहीं किया गया।

किसने लगाई संजू सैमसन को लताड़?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक KCA के अध्यक्ष जयेश जॉर्ज ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि सैमसन का टूर्नामेंट (विजय हजारे) से बाहर होने के कारण सिलेक्शन नहीं हुआ। उन्हें विजय हजारे के स्क्वॉड में उन्हें इसलिए सिलेक्ट नहीं किया गया क्योंकि उन्होंने सिर्फ एक लाइन का मैसेज कर दिया था कि वे कैंप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हम सब ये मानकर चल रहे थे कि वह हमारे कप्तान होंगे क्योंकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह हमारे कप्तान थे।”

Uploaded image

क्या बोले केरल क्रिकेट एसोसिशन के अध्यक्ष?

जॉर्ज ने कहा है कि सैमसन ने बाद में कहा था कि अब वे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध हैं। केसीए ने कहा कि संजू अपनी मनमर्जी से टीम में आ-जा नहीं सकते। उन्होंने कहा, "इसलिए हमने फिर टीम का एलान कर दिया। बाद में उन्होंने मैसेज किया कि वह चयन के लिए उपलब्ध हैं। चाहे कोई भी है, KCA की एक नीति है जिसका सम्मान हर किसी को करना होगा।"

Uploaded image

संजू टीम इंडिया में कैसे पहुंचे: KCA अध्यक्ष जयेश जॉर्ज

उन्होंने कहा, "हम सभी जानते हैं कि संजू को टीम में आने के लिए कैम्प की जरूरत नहीं है, लेकिन क्या केरल टीम ऐसी टीम है जिसमें वह जब चाहें तब आ सकें? संजू टीम इंडिया में कैसे पहुंचे? वह KCA के जरिए वहां तक पहुंचे। ऐसा नहीं है कि केरल की टीम में आप जब चाहें तब आ सकें।"

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत को टक्कर देंगे रवींद्र जडेजा, दिल्ली के खिलाफ रणजी मैच खेलने के लिए भरी हामी


 

 

अपडेटेड 16:10 IST, January 19th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: