Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:33 IST, January 19th 2025

BIG BREAKING: महाकुंभ मेल क्षेत्र में बड़ा हादसा, रेलवे ब्रिज के नीचे टेंट में लगी भयंकर आग; दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

प्रयागराज में महाकुंभ मेले के सेक्टर 5 में भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि रेलवे ब्रिज के नीचे टेंट में रखे सिलेंडर फटने से आग लगी।

Reported by: Digital Desk
prayagraj mahakumbh mela fire | Image: Video grab

प्रयागराज में महाकुंभ मेले (MahaKumbh Mela 2025) के सेक्टर 5 में भीषण आग (Massive Fire) लग गई है। बताया जा रहा है कि रेलवे ब्रिज के नीचे टेंट में रखे सिलेंडर फटने से आग लगी और देखते ही देखते 20 से 25 टेंट उसकी जद में समा गए। आग पर काबू पाने के लिए दमकल (Fire Brigade) की 6 गाड़ियां लगी हुई हैं, लेकिन आग फैलते ही जा रही है। पुलिस और एनडीआरएफ (Police and NDRF) की टीमें आग पर काबू पाने के लिए आसपास के हिस्से को खाली करवा रही है।

जानकारी के मुताबिक आग शास्‍त्री पुल और रेलवे पुल के बीच के इलाके में लगी है। ये पूरा इलाका महाकुंभ मेला क्षेत्र में आता है। इस घटना में जानमाल के नुकसान की जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है। यह आग अखाड़े से आगे वाली सड़क पर लोहे के ब्रिज के नीचे लग गई है। वहीं प्रशासन की तरफ से राहत बचाव को लेकर काम तेज किया जा रहा है और इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि कोई भी वहां फंसा न हो।

आग पर काबू पाया गया

वहीं महाकुंभ में लगी आग पर काबू पा लिया गया है, इस आग से कई शिविर जलकर राख हो गए हैं। फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। सेक्टर 19 और सेक्टर 5 के बॉर्डर पर ओल्ड जीटी रोड क्रॉसिंग के पास यह भीषण आग लगी थी। सबसे पहले विवेकानंद शिविर में आग लगी थी, किसी चिंगारी या बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। आग लगने से यह शिविर पूरी तरह जलकर राख हो गया है।

इसके साथ ही आसपास के दूसरे शिविरों को भी खाली कराया गया। आग ने कई दूसरे शिविरों को भी अपनी चपेट में लिया, हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है। अभी तक किसी श्रद्धालु के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। महाकुंभ में लगी आग में 6 सिलिंडर फटे और बाकी सिलिंडर निकाले गए। लगभग 10000 SQ फीट एरिया में आग लगी थी, पूरे क्षेत्र का कपड़ा जल गया है सिर्फ बांस-बल्ली बचे हैं। इस आग को काबू पाने के लिए लगभग 20 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आई हैं।

इसे भी पढ़ें- चुनाव में कभी नहीं देखा, जब पूर्व CM पर हमले की कोशिश हुई: केजरीवाल

अपडेटेड 17:33 IST, January 19th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: