पब्लिश्ड 18:42 IST, January 19th 2025
Sim Card Rule: बिना रिचार्ज के भी आपका सिम कार्ड इतने दिनों तक रहेगा एक्टिव, जानें Jio, Airtel का क्या है नियम
Sim Card Rule: TRAI की ओर से किए गए बदलाव के अनुसार अब आपका फोन रिचार्ज खत्म होने के तुरंत बाद बंद नहीं होगा, बल्कि कई दिनों तक एक्टिव रहेगा।
- टेक्नोलॉजी
- 3 min read
Sim Card Rule: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने साल में सिम कार्ड और रिचार्ज प्लान को लेकर कई बड़े बदलाव का निर्देश दिया है। रिचार्ज प्लान में बदलाव से लेकर सिम कार्ड खरीदने तक, कई बदलाव होने जा रहे हैं। TRAI के अनुसार बिना रिचार्ज के आपका सिमकार्ड तुरंत बंद नहीं होगा बल्कि कुछ दिनों के लिए एक्टिव रहेगा।
एयरटेल की बात करें तो अगर आप एक्टिव प्लान के पूरा होने के बाद तुरंत रिचार्ज नहीं भी करते हैं, तो Airtel के लॉयल कस्टमर्स को Thanks प्रोग्राम के तहत 45 दिनों का समय मिलेगा। इसके अलावा आउटगोइंग कॉल और डेटा की सेवाएं केवल रीचार्ज की वैधता तक उपलब्ध रहेंगी।
वहीं जियो का सिम कार्ड रखने वालों को ये सुविधा थोड़े ज्यादा समय के लिए उपलब्ध है। जियो यूजर्स को 90 दिनों के भीतर कम से कम 99 का रीचार्ज करना होगा। ध्यान रहे, यूजर की पसंद पर निर्भर करता है, अपने अनुसार अन्य विकल्प भी चुन सकते हैं। इसके अलावा सिम कार्ड रिचार्ज किए बिना अधिकतम 180 दिन तक एक्टिव रहेगा। अगर आप जियो के प्राइम मेंबर हैं तो आपको 30 दिनों का अतिरिक्त समय मिलेगा, जिसमें वे कॉल प्राप्त कर सकते हैं। आउटगोइंग कॉल और डेटा की सेवाएं केवल रीचार्ज की वैधता तक उपलब्ध रहेंगी।
सिम कार्ड खरीदने के नियम में बड़ा बदलाव
अब नया सिमकार्ड खरीदना आसान नहीं होगा। सिमकार्ड खरीदकर कुछ भी गड़बड़ी करने वालों की अब खैर नहीं होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि मोदी सरकार ने नए सिम कार्ड जारी करने को लेकर सभी कंपनियों को नए निर्देश जारी कर दिए हैं। पहले केवल पहचान पत्र दिखाकर लोग नया सिम कार्ड खरीद लिया करते थे, लेकिन अब नया सिम कार्ड खरीदने के लिए आपको मोदी सरकार के नए नियम को फॉलो करना होगा।
PMO की ओर से टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) को बेहद जरूरी निर्देश जारी किया है। उस निर्देश के अनुसार अब आधार बेस्ड बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया है। पहले आप सिम कार्ड लेने के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या पासपोर्ट का इस्तेमाल कर लिया करते थे। लेकिन अब आपको अगर नया सिमकार्ड चाहिए तो इसके लिए लिए आपका बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करवाना होगा।
TRAI ने STV की वैलिडिटी 90 से बढ़ाकर 365 दिन किया
टेलीकॉम कंपनी ने स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) की वैलिडिटी को बढ़ाने का ऐलान किया है। बता दें, पहले एसटीली 90 दिनों के लिए हुआ करता था, लेकिन अब उसे बढ़ाकर 365 दिन करने का निर्देश दिया गया है। वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार ने नए सिम कार्ड जारी करने को लेकर सभी कंपनियों को नए निर्देश जारी कर दिए हैं।
अपडेटेड 18:42 IST, January 19th 2025