पब्लिश्ड 17:29 IST, January 19th 2025
Big Breaking: महाकुंभ के जिस मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, वहां एक घंटे के अंदर पहुंचे CM योगी
Big Breaking: महाकुंभ के जिस मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, वहां एक घंटे के अंदर पहुंचे CM योगी
- भारत
- 3 min read
महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार की शाम भीषण आग लग गई। आग सेक्टर 19 में लगी और देखते-देखते लगभग 25 टेंट इसकी जद में आ गए। हर तरफ अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया। वहीं सीएम योगी भी फौरन हादसे वाली जगह पहुंच गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ को फोन किया और पूरी जानकारी ली।
सीएम योगी ने ना सिर्फ महाकुंभ क्षेत्र में आग लगने की घटना का संज्ञान लिया, बल्कि मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का जायजा भी लिया। महाकुंभ क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। वहीं, प्रयागराज पुलिस की तरफ से जारी बयान में किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने को कहा गया है। मेला क्षेत्र के डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि आग में किसी के झुलसने की कोई खबर नहीं है। आग सबसे पहले गीता प्रेस के टेंट में लगी, जिसके बाद उसके आसपास के 10 टेंट उसकी जद में आ गए। उन्होंने बताया कि किसी अखाड़े के टेंट में आग नहीं लगी है।
एक बाद एक 19 सिलेंडर फटे
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस हादसे में 19 में सिलेंडर फटे। इसके बाद एहतियातन केंद्रीय अस्पताल महाकुंभ में 10 चिकित्सकों को इमरजेंसी में बुलाया गया। एसआरएन अस्पताल को भी अलर्ट मोड पर किया गया है। मुख्यमंत्री योगी ने आग लगने की घटना का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
महाकुंभ में लगी भीषण आग में अभी 25 से ज्यादा टेंट जलने की बात कही जा रही है। आग मुख्य रोड पर लोहे के ब्रिज के पास लगी है। हवा की गति सामान्य से तीन गुना तेज होने के चलते अन्य टेंट भी आग की चपेट में आ सकते थे। दमकल की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने में लगी रहीं। वहीं जिस जगह आग लगी है उसके पास रेलवे पुल होने से ट्रेनों का संचालन भी रोक दिया गया है।
अपडेटेड 18:49 IST, January 19th 2025