Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 07:58 IST, December 24th 2024

26 दिसंबर को होने वाले मैच को क्यों कहते हैं बॉक्सिंग डे टेस्ट, कहां से आया ये शब्द और कैसा है भारत का रिकॉर्ड?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर से शुरु होगा जिसको बॉक्सिंग डे टेस्ट के नाम से जाना जाता है। क्या है बॉक्सिंग डे टेस्ट का इतिहास?

Reported by: Shubhamvada Pandey
IND vs AUS, Boxing Day Test | Image: AP

IND vs AUS, Boxing Day Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसमें दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं। मेलबर्न टेस्ट जिसे बॉक्सिंग डे टेस्ट के नाम से भी जाना जाता है, 26 दिसंबर से शुरु होगा। उससे पहले आइए जानते हैं 26 दिसंबर से शुरु होने वाले टेस्ट को बॉक्सिंग डे टेस्ट क्यों कहा जाता है और ये शब्द आया कहां से?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में कैसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? इस सीरीज में अभी तक 3 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से एक टीम इंडिया ने जीता तो दूसरा ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीता। ब्रिस्बेन में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा।

क्या है बॉक्सिंग डे टेस्ट के पीछे की कहानी

क्रिसमस के अगले दिन को कई देशों में खासकर सेना कंट्री (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाता है। इसके नाम के पीछे की वजह है क्रिसमस पर दिए जाने वाले गिफ्ट। पुरानी मान्यता के मुताबिक चर्च में क्रिसमस के दिन एक बॉक्स रखा जाता है जिसमें गरीबों के लिए गिफ्ट रखे जाते हैं। इस बॉक्स को क्रिसमस के अगले दिन यानी 26 दिसंबर को खोला जाता है और गरीबों बांटा जाता है। इसी वजह से इस दिन को बॉक्सिंग डे कहा जाता है।

India vs Australia Boxing Day Test: Everything you should know | Cricket  News - Times of India

बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत कब से हुई?

इसी दिन से मेलबर्न में टेस्ट खेला जाता है। जिसे बॉक्सिंग डे टेस्ट के नाम से जाना जाता है। साल 1892 में मेलबर्न में खेले गए शेफील्ड शील्ड मैच से बॉक्सिंग डे की शुरुआत हुई थी।

IND vs AUS: Rohit Sharma reportedly hit on knee during net session in  Melbourne ahead of Boxing Day Test – Firstpost

मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत का रिकॉर्ड मिला-जुला रहा है। 14 टेस्ट मैचों में भारत ने 4 बार जीत हासिल की है, जिसमें 1977, 1982, 2018 और 2020 में जीत शामिल है। भारतीय क्रिकेट टीम मेजबानों के खिलाफ 8 बार हारी भी है। टीम को यहां पिछली हार 2011 में मिली थी। दो टेस्ट मैच 2014 और 1985 में ड्रॉ हुए हैं।

बॉक्सिंग डे टेस्ट टीम इंडिया के लिए रहा है शानदार

मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। अगर हम पिछले 5 बॉक्सिंग डे टेस्ट के नतीजों पर नजर डाले तो यहां टीम इंडिया कंगारूओं पर हावी नजर आई है। 2014, 2018 और 2020 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न टेस्ट खेला है। साल 2018 में भारत को 137 रन से जीत मिली थी जबकि 2020 में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट के बड़े अंतर से हराया था। साल 2021 और 2023 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला था जहां टीम इंडिया जीता हासिल करने में कामयाब रही थी।

ये भी पढ़ें- Vinod Kambli: कभी हार्ट अटैक तो कभी डिप्रेशन... किन बीमारियों के शिकार, शराब की बुरी लत ने कांबली को कैसे किया बर्बाद?



 

Updated 07:58 IST, December 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.