Published 00:09 IST, December 25th 2024
पुणे से नेपाल जा रही निजी बस मध्यप्रदेश में पलटी, 18 घायल
महाराष्ट्र के पुणे से नेपाल जा रही एक निजी बस मंगलवार को मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में पलट गई, जिसमें सवार 18 यात्री घायल हो गए।
- भारत
- 1 min read
Reported by: Press Trust Of India
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image:
Representational image (Unsplash)
महाराष्ट्र के पुणे से नेपाल जा रही एक निजी बस मंगलवार को मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में पलट गई, जिसमें सवार 18 यात्री घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब बस चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया।
करणवास थाना प्रभारी रमेश जाट ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे दुपाहिया गांव के पास पुणे से नेपाल जा रही निजी बस पलट गई, जिसमें 18 यात्री घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि 18 घायलों में से 14 को पचोर के सरकारी अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद राजगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जाट ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब बस चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया।
Updated 00:09 IST, December 25th 2024