पब्लिश्ड 19:10 IST, January 17th 2025
विराट कोहली और रणजी ट्रॉफी के बीच कौन बना विलेन? 13 साल बाद भी नहीं खेल पाएंगे घरेलू क्रिकेट! ये है बड़ी वजह
Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 9 में से 8 बार एक तरह से आउट होने के बाद से विराट कोहली और टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों पर BCCI ने सख्त एक्शन लिया है।
- खेल
- 2 min read
Virat Kohli Comeback in Ranji: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को 10 साल बाद हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों और कोच गौतम गंभीर पर बीसीसीआई ने पेंच कसना शुरु कर दिया है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए नई गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कि हर खिलाड़ी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी होगा।
बीसीसीआई की नई गाइडलाइन आने के बाद फैंस इस बात को जानने के लिए बेकरार हो रहे हैं कि विराट कोहली जिन्होंने 2012 के बाद से घरेलू क्रिकेट नहीं खेला है, वो रणजी में खेलते दिखेंगे या नहीं? कोहली का नाम दिल्ली के रणजी स्क्वॉड में तो शामिल है लेकिन वे टीम का हिस्सा होंगे या नहीं इस बात पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पर कोहली की घरेलू क्रिकेट में वापसी को लेकर एक चीज है विलेन का काम कर रही है।
कोहली और रणजी के बीच कौन बन रहा विलेन?
विराट कोहली को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स ऐसा दावा कर रही हैं कि इस खिलाड़ी को अचानक से चोट आ गई है। कोहली की गर्दन में अचानक से मोच आ गई है। इस दौरान उन्हें इतना दर्द हो रहा है कि इंजेक्शन लेने पड़ रहे हैं। डीडीसीए के एक सूत्र के मुताबिक अगर विराट कोहली 22 जनवरी को होने वाले सौराष्ट के खिलाफ मुकाबले में फिट हो पाते हैं तो टीम का हिस्सा होंगे वरना वे टीम के साथ रहेंगे।
ऋषभ पंत नहीं करेंगे कप्तानी, कौन होगा दिल्ली का कैप्टन?
विराट कोहली दिल्ली के अगले रणजी मैच में खेलेंगे या नहीं, ये तो साफ नहीं हुआ है लेकिन इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि ऋषभ पंत इस मैच में खेलने वाले हैं। हालांकि ऋषभ पंत ने खुद कप्तानी के लिए मना कर दिया है। ऐसे में दिल्ली की कप्तानी आयुष बडोनी को सौंपी गई है।
BCCI ने जारी की नई गाइडलाइन
आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार के बाद BCCI ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए कई सख्त नियम बनाए हैं जिसमें से एक घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता देना है। नए नियम के मुताबिक टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना ही होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपडेटेड 19:10 IST, January 17th 2025