Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:43 IST, January 17th 2025

कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले काउंटी खेलकर फॉर्म हासिल करनी चाहिये: मांजरेकर

भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने खराब लय में चल रहे विराट कोहली से इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट श्रृंखला से पहले फॉर्म हासिल करने के लिए इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में खेलने का सुझाव दिया।

Virat Kohli during IND vs NZ Test series and Sanjay Manjrekar during IPL | Image: AP/BCCI

Virat Kohli: भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने खराब लय में चल रहे विराट कोहली से इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट श्रृंखला से पहले फॉर्म हासिल करने के लिए इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में खेलने का सुझाव दिया।

भारत और इंग्लैंड जून-जुलाई में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेंगे और कोहली हाल में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अपने खेल में सुधार करने के लिए बेताब होंगे। ‘स्टार स्पोर्ट्स’ के ‘डीप पॉइंट पॉडकास्ट’ में मांजरेकर ने भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा शुरू होने से पहले वहां की परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने के लिए लाल गेंद से अभ्यास करने की सलाह दी।

मांजरेकर ने कहा, ‘‘ कोहली को लाल गेंद से काफी क्रिकेट खेलने की जरूरत है। इंग्लैंड में पहला टेस्ट जून में है जबकि काउंटी चैंपियनशिप अप्रैल में शुरू होगी। वह पुजारा की तरह काउंटी टीम में शामिल हो सकते हैं और जरूरी मैच अभ्यास हासिल कर सकते हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘भारत इसके बाद शुरुआती टेस्ट मैचों में उनके प्रदर्शन का आकलन कर सकता है। उनकी बल्लेबाजी में अगर सुधार दिखता है तो वह टीम के लिए खेलना जारी रख सकते हैं। हम यह नहीं चाहते है कि कोहली वहां जाकर संघर्ष करें जैसा हमने पहले भी देखा है। यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं होगा। काउंटी क्रिकेट खेलना उनके लिए बहुत समझदारी भरा कदम हो सकता है।’’

ये भी पढ़ें- सानिया मिर्जा के EX हस्बैंड ने शेयर की एनिवर्सिरी की तस्वीर, पत्नी ने बोला 'लव यू हीरो...'


 

अपडेटेड 23:43 IST, January 17th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: