पब्लिश्ड 23:19 IST, January 17th 2025
सानिया मिर्जा के EX हस्बैंड ने शेयर की एनिवर्सिरी की तस्वीर, पत्नी ने बोला 'लव यू हीरो...'
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का पाक क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ तलाक हो चुका है। शोएब ने सानिया से तलाक के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के साथ शादी की।
- फोटो गैलरीज
- 1 min read
1/5: सानिया से तलाक के बाल शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के साथ पिछले साल शादी कर ली थी। शादी पहली सालगिरह पर उन्होंने अपनी तीसरी पत्नी सना जावेद के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की। / Image: Instagram
2/5: इन तस्वीरों में सना और शोएब के शादी की रस्मों की भी फोटोज सामने आईं। फोटो के कैप्शन में सना जावेद ने कैप्शन में लिखा, 'शादी की सालगिरह मुबारक लव। तुम्हारे साथ जिंदगी खूबसूरत है, लव यू हीरो।' / Image: Instagram
3/5:
आपको बता दें पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा के साथ साल 2010 में निकाह किया था। शादी के कुछ साल दोनों में अनबन की खबरें आने लगी और आखिर में इन दोनों के रास्ते जुदा हो गए।
4/5: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद प्रोफेशन वाइज एक एक्ट्रेस हैं। सना से निकाह के बाद से शोेब मलिक को सोशल मीडिया पर जमकर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था। / Image: Instagram
5/5: शोएब मलिक की तीसरी वाइफ सना जावेद की भी ये दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने उमैर जसवाल के साथ निकाह किया था लेकिन इनके बीच भी तलाक हो गया। / Image: Instagram
अपडेटेड 23:19 IST, January 17th 2025