Download the all-new Republic app:

Published 16:23 IST, July 27th 2024

BREAKING: नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने पर यौन शोषण का केस करने वाली पीड़िता ने किया बड़ा खुलासा

नेपाल क्रिकेट से बहुत बड़ी खबर सामने आई है। नेपाल के स्टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने पर यौन शोषण का मामला दर्ज कराने वाली लड़की ने बड़ा खुलासा किया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
संदीप लामिछाने पर यौन शोषण का केस करने वाली पीड़िता ने किया बड़ा खुलासा | Image: Cricket Nepal
Advertisement

नेपाल क्रिकेट (Nepal Cricket) से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। नेपाल के स्टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने बड़ा खुलासा किया है। संदीप लामिछाने के खिलाफ यौन शोषण का केस दर्ज कराने वाली लड़की ने कहा है कि यौन उत्पीड़न की कोई कोशिश नहीं हुई थी।

इस लड़की ने खुलासा किया है कि कुछ लोगों और संगठनों ने उस पर संदीप के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए दबाव डाला था। वो ऐसा नहीं चाहती थी। 

Advertisement

नेपाल की मीडिया में ये बयान सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। दरअसल पिछले साल संदीप लामिछाने पर इस 17 साल की लड़की ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था, जिसके बाद संदीप पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था। उन्हें जहां नेपाल टीम की कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था तो वहीं इस मामले में काठमांडू की एक कोर्ट ने उन्हें 8 साल की सजा सुनाई थी, हालांकि संदीप ने निचली अदालत के इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसके बाद उन्हें वहां से बरी कर दिया गया।

आरोप को ठहरा रहे थे बेबुनियाद

Advertisement

बता दें कि 23 साल के संदीप लामिछाने लगातार अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोप को बेबुनियाद बता रहे थे। उन्हें बार-बार कहा कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। यहां तक उन्होंने एक पोस्ट में ये तक कह दिया था कि अगर वो किसी का नाम लेंगे तो बवाल हो जाएगा, लेकिन अब उस लड़की ने खुद संदीप के बयानों की पुष्टि की है। अब देखना होगा कि ये मामला क्या रुख लेता है। बेशक इस लड़की ने अब संदीप को बेकसूर बताया है, लेकिन संदीप को इस आरोप की वजह से काफी कुछ झेलना पड़ा है। उनके लिए पिछला कुछ समय नर्क जैसा गुजरा है। 

नहीं मिला अमेरिका का वीजा

Advertisement

बता दें कि नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने अमेरिका में 2024 T20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए। यौन शोषण को लेकर चल रहे कोर्ट केस और एक बार सजा होने की वजह लामिछाने का एक बार नहीं, बल्कि दो बार अमेरिकी वीजा रिजेक्ट हुआ, लेकिन फिर वो वेस्टइंडीज में T20 वर्ल्ड कप खेले थे। उन्हें वेस्टइंडीज का वीजा मिल गया था। संदीप लामिछाने IPL भी खेल चुके हैं। 

ये भी पढ़ें- BREAKING: चीन ने जीता पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला गोल्ड मेडल, इस खेल में मिला सोना

Advertisement

16:07 IST, July 27th 2024