Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 08:49 IST, December 29th 2024

दादा खेत में, चाचा रूम में और पापा बांधकर करते थे 12 साल की मासूम से रेप, 2 माह की हुई प्रेग्नेंट तो खुला राज

यूपी के औरैया जिले में एक ऐसी वारदात हुई है जिसे जानकर कोई भी विश्‍वास नहीं कर पाएगा। जानकर आप भी कहेंगे कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है।

Reported by: Digital Desk
दादा खेत में, चाचा रूम में और पापा बांधकर करते थे 12 साल की मासूम से रेप, 2 माह की हुई प्रेग्नेंट तो खुला राज | Image: Pixabay

UP News: यूपी के औरैया जिले में एक ऐसी वारदात हुई है जिसे जानकर कोई भी विश्‍वास नहीं कर पाएगा। जानकर आप भी कहेंगे कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है। यहां के बिधूना थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 साल की एक मासूम बच्ची के साथ उसके दादा, पापा और चाचा ने एक साल तक रेप किया। इस बात का खुलासा तब हुआ जब मासूम 2 माह की गर्भवती हो गई। हैवान बन चुके दादा, पापा और चाचा को जब बच्‍ची के प्रेग्नेंट होने की बात पता चली तो वो उसकी हत्या की योजना बनाने लगे।

इस बात की भनक लगते ही बच्ची अपनी मौसी के साथ थाने पहुंच गई। बच्‍ची की आपबीती सुनकर पुलिस भी सहम गई। उसकी तहरीर पर तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक बच्ची का मेडिकल कराने के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट भी लगाया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

ऐसे पता चला दो म‍ाह की गर्भवती है मासूम

घरवालों के बुरे व्‍यवहार के चलते पीड़‍िता की मां दिल्ली में रहती है। पीड़‍िता अपनी मौसी के साथ थाने पहुंची और इस घिनौनी करतूत के बारे में बताया। पुलिस ने जब मासूम का मेडिकल कराया तब पता चला कि वो दो माह की प्रेग्नेंट है। पुलिस के मुताबिक घटना सामने आने के बाद से  ग्रामीणों में काफी गुस्‍सा है। पुलिस वहां शांति व्यवस्था कायम रखे हुए हुए हैं।

पीड़‍िता ने पुलिस को सबकुछ बताया

पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसके पिता, बाबा और चाचा उसकी मां का शारीरिक शोषण करते थे, जिसके चलते कुछ समय पहले मां उसे साथ लेकर दिल्ली चली गई थी।  कुछ समय पहले पिता और चाचा दिल्ली पहुंचकर उसे अपने साथ गांव ले आए। आरोप है कि करीब एक साल से अक्सर बाबा खेत में, चाचा कमरे में अकेला पाकर और पिता ने हाथ-पैर बांधकर जबरन उससे दरिंदगी शुरू कर दी।

किसी से कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके चलते उसने किसी से कुछ नहीं बताया और सब कुछ सहती रही। हाल ही में उसे पता चला कि वह दो माह की गर्भवती है। यह बात तीनों आरोपियों को पता चली तो उन्होंने पीटना शुरू किया। हत्या की योजना बनाना शुरू कर दी। इस बीच किशोरी ने हिम्मत जुटाकर दिबियापुर में रहने वाली अपनी मौसी के यहां पहुंचकर उन्हें सारी बात बताई। इसके बाद गुरुवार को मौसी नाबालिग को साथ लेकर कोतवाली पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने क्या कहा

अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 दिसंबर 2024 को थाना बिधूना जनपद औरैया अंतर्गत एक पीड़िता द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें पीड़िता द्वारा बताया गया कि उसके परिजन जिसमें बाबा, पिता और चाचा पिछले कई महीनों से उसका शारीरिक शोषण कर रहे हैं।

उक्त के संबंध में पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। प्रथम दृष्टया यह बात प्रकाश में आ रही है कि पीड़िता दो माह से प्रेग्नेंट है। तीनों अभियुक्त बाबा पिता और चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है उनको न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है अन्य विधिक कार्यवाही और परीक्षण कराया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें- तलाक के जमाने में इस मोहब्बत को सलाम, जब कैंसर से टूट रहे थे विवेक तो ढाल बनी सृजना; रुलाएगी फिर सिखाएगी ये लव स्‍टोरी

Updated 08:58 IST, December 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.