Is it safe to eat seeds of guava? अमरूद सेहत के लिए अच्छा है लेकिन क्या अमरूद के बीज खाना सुरक्षित हैं? क्या हम अमरूद के बीज खा सकते हैं? जानते हैं इस लेख के माध्यम से…
Source: Pexels
अमरूद के अंदर न केवल एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं बल्कि यह फल विटामिन सी और पोटेशियम से भरपूर होता है। लेकिन अमरूद के बीज सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं।
Source: Guava
बता दें कि अमरूदों के बीजों के कारण दांत के दर्द का सामना करना पड़ सकता है। अमरूद के बीज कभी-कभी दांत में फंस जाते हैं जो एक खतरनाक दर्द पैदा कर सकते हैं।
Source: Freepik
अमरूद के बीजों को चबाना भी बेहद मुश्किल काम है। ऐसे में यदि व्यक्ति इन्हें बिना चबाएं निगल ले तो इसके कारण पाचन संबंधित समस्या हो सकती है।
Source: Guava
कुछ लोगों के अमरूद के बीच गले में अटक जाते हैं। बता दें कि ये साइज में छोटे होते हैं ऐसे में गले में अटकने के कारण गले में दर्द या इन्फेक्शन की समस्या हो सकती है।
Source: Guava
अमरूदों के बीजों में ज्यादा पोषक तत्व नहीं होते हैं। ऐसे में शरीर को भी ज्यादा पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं।
Source: Pexels
अमरूद के बीज के सेवन से कभी-कभी व्यक्ति को एलर्जी की समस्या हो सकती है, जिसके कारण रैशेज, उल्टी आदि लक्षण नजर आ सकते हैं।
Source: Pexels
यदि अमरूद के बीजों का सेवन कोई पथरी रोगी कर ले तो इसके कारण उसे तेज दर्द या अधिक गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
Source: Guava
आपको यह भी पता होना चाहिए कि इन बीजों के कुछ फायदे भी हैं जैसे- इनमें कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होती है जो वजन घटा सकती है। वहीं हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को अमरूद के बीज डॉक्टर से पूछकर खाने चाहिए।
Source: Guava