भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में बुम-बूम बुमराह ने कमाल ही कर दिया। चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत में बुमराह ने कोंस्टास को पवेलियन भेजकर पिछली पारी का बदला लिया।
Source: X
बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट के दौरान अपने टेस्ट करियर में 200 विकेट पूरे किए। वह सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज भी बन गए हैं।
Source: bcci
बुमराह ने ट्रेविस हेड को आउट कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। भारत के लिए 200 विकेट लेने वाले वह 5वें गेंदबाज हैं।
Source: bcci
बुमराह ने इस मामले में पूर्व भारतीय कप्ताीन कपिल देव का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कपिल देव ने अपने 50वें टेस्ट मैच में 200 विकेट पूरे किए थे।
Source: x
जसप्रीत बुमराह ने ये कारनामा 44वें टेस्ट मुकाबले में ही कर दिखाया। जसप्रीत बुमराह ने अभी तक खेले 44 मैचों में 202 विकेट 19.38 की औसत के साथ लिए हैं।
Source: x
वह 147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने 200 विकेट का आंकड़ा 20 से कम की औसत के साथ छुआ है।
Source: x
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में बुमराह ने अभी तक चार विकेट चटकाए हैं जिसमें ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, मिचेल मार्श और सैम कोंस्टास का नाम शामिल है।
Source: x