Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 09:35 IST, December 29th 2024

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित 'हर दिन है स्मरणीय' पंचांग आया सामने, मनोज तिवारी ने किया लॉन्‍च

सांसद मनोज तिवारी ने इस कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कहा कि, यह कैलेंडर भारत के स्वतंत्रता संग्राम की गाथाओं को समेटे दस्‍तावेज है।

Reported by: Digital Desk
Mnoj Tiwari | Image: Facebook

भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के 100वें एवं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्म दिवस पर भारत मंडपम, दिल्ली में भारत माता फाउंडेशन एवं फार्मासिंथ फॉर्मूलेशन्स लि. के सौजन्य से ‘‘अटल भावाजंलि समारोह’’ का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी, भारत माता फाउंडेशन के संस्थापक अरविन्द कुमार गुप्त सहित 26 राज्यों से आए 21 विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों और कई गणमान्य अतिथि सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर भारत माता फाउंडेशन द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, बाल शहीद, वैज्ञानिक एवं समाज को अपना सर्वोच्च न्यौछावर करने वाले वीर महापुरूषों की स्मृतियों को संजोकर बनाए गए ‘‘हर दिन है स्मरणीय’’ नाम के कैलेंडर का लोकार्पण मनोज तिवारी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में कैलेंडर को ‘‘वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया’’ तथा ‘‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’’ में दर्ज दिया गया।

सांसद मनोज तिवारी ने इस कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कहा कि, यह कैलेंडर सम्पूर्ण भारत के स्वतंत्रता संग्राम की गाथाओं को समेटे हुए एक अद्भुत एवं अनुकरणीय दस्तावेज है, जिसे कैलेंडर के रूप में बनाकर इतिहास को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है। यह अद्भुत एवं देश भक्ति से परिपूर्ण ऐतिहासिक संकलन है। इस अवसर पर उपस्थित विभिन्न कवियों ने अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृतियों को याद करते हुए काव्याजंलि प्रस्तुत की।

Updated 09:35 IST, December 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.