Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 10:31 IST, October 27th 2024

दिवाली में कोहली-रोहित को नहीं मिलेगी छुट्टी, हार के बाद कोच गौतम गंभीर ने लिया ये बड़ा फैसला

हाल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच गंवाए हैं। जिसके बाद से टीम मैनेजमेंट और हेड कोच गौतम गंभीर ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Gautam Gambhir and Team India | Image: X/ BCCI

IND vs NZ Test: दिवाली की त्योहार आ रहा है। इस त्योहार पर हर कोई अपने परिवार के साथ खुछ खुशी और सुकून के पल बिताना चाहता है। पर चाहने और हकीकत होने में बहुत फर्क होता है। और इस बार तो टीम इंडिया के लिए दिवाली काफी मुश्किल होने वाली है।

हाल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच गंवाए हैं। जिसके बाद से टीम मैनेजमेंट और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड 2-0 से आगे और सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है।

विराट कोहली-रोहित शर्मा को नहीं मिलेगी दिवाली की छुट्टी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 01 नवंबर से  मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मैच से पहले दो दिन भारत के ट्रेनिंग सेशन होंगे, जिसमें हर खिलाड़ी का होना जरूरी है। जी हां, किसी भी खिलाड़ी को यह ट्रेनिंग सेशन मिस करने की इजाजत नहीं है। ऐसे में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को भी दीवाली के दिन आराम नहीं मिलेगा।

दिवाली पर टीम इंडिया को छुट्टी नहीं 

न्यूजीलैंड इस टेस्ट सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाने के साथ ही सीरीज जीत भी चुका है। जिसके बाद से टीम मैनेजमेंट ने ये फैसला लिया है। अभी तक ऐसा होता था कि मैच से पहले खिलाड़ियों को तरोताजा रखने के लिए टीम मैनेजमेंट वैकल्पिक ट्रेनिंग सेशन रखता था। ऐसे में जिन खिलाड़ियों को प्रैक्टिस की जरूर होती थी वह मैदान पर आता था, नहीं तो बाकी खिलाड़ी आराम करते थे। मगर सीरीज के पहले दो मुकाबले हारने के बाद मैनेजमेंट ने सख्त रुख अपनाते हुए खिलाड़ियों को आराम ना देने का फैसला किया है।

टीम मैनेजमेंट ने भारतीय खिलाड़ियों को 30 और 31 अक्टूबर को दो दिन के अभ्यास के लिए उपस्थित रहने को कहा है। ये अनिवार्य है और कोई इसे छोड़ नहीं सकता।”

डब्लूटीसी के लिए क्या होगा टीम इंडिया को क्या करना होगा?

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद वर्ल्ड टेस्ट पॉइंट्स टेबल में भारत का जीत का प्रतिशत 62.82 का रह गया है। अब डब्लूटीसी फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए टीम इंडिया के सामने 6 टेस्ट मैच हैं। जिसमें से टीम इंडिया को कम से कम 5 टेस्ट तो हर हाल में जीतने होंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। अगर टीम इंडिया का सूपड़ा 0-3 से साफ होता है तो उनकी फाइनल की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगेगा। 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के इस मूंछ वाले खिलाड़ी ने तोड़ा अंग्रेजों का घमंड, 2 मैचों में किया करिश्माई प्रदर्शन | Republic Bharat
 

Updated 10:31 IST, October 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.