Published 18:07 IST, December 21st 2024
सीरीज के बीच संन्यास लेकर अश्विन को हो रहा पछतावा? भारत लौटकर बताया कब बनाया रिटायरमेंट का मन
R Ashwin Retires:बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच रविचंद्रन अश्विन के संन्यास से क्रिकेट फैंस को गहरा सदमा लगा।लेकिन क्या संन्यास के बाद अब अश्विन को हो रहा पछतावा?
- खेल
- 4 min read
R Ashwin Retires: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच जब टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास की घोषणा की, क्रिकेट जगत के साथ-साथ क्रिकेट फैंस को भी गहरा सदमा लगा। संन्यास लेने के अगले ही दिन आर अश्विन भारत लौट आए। अश्विन के अचानक संन्यास के बाद से तरह-तरह की बातें होने लगी।
इसी बीच अश्विन के पिता का एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा। अश्विन के पिता ने कहा कि उनके बेटे का टीम में लंबे समय से अपमान हो रहा था। ऐसे में वो कब तक ये सहता। भारत लौटने के बाद से क्या अश्विन को संन्यास लेने का पछतावा हो रहा है?
संन्यास एलान के अगले दिन ही अश्विन भारत लौटे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के एक दिन बाद रविचंद्रन अश्विन गुरुवार, 19 दिसंबर को जब भारत लौटे तो चेन्नई एयरपोर्ट पर उनका फूलों और बैंड बाजे के साथ स्वागत हुआ। जिसके बाद आर अश्विन ने कहा कि उन्हें अपने संन्यास के फैसले पर थोड़ा भी पछतावा नहीं है।
क्या अब अश्विन को हो रहा पछतावा?
भारत लौटने के बाद अश्विन ने चेन्नई में अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया इसके बाद उन्होंने प्रेस से भी बात की। ब्रिस्बेन में तीसरे टेस्ट मैच के बाद संन्यास लेने वाले अश्विन ने कहा,
‘‘ये कई लोगों के लिए भावनात्मक हो सकता है और उन्हें इसे पचा पाने में थोड़ा समय लग सकता है लेकिन जहां तक मेरा सवाल है तो मेरे लिए यह बहुत राहत और संतुष्टि की बात है। मेरे लिए ये बहुत ही सहज फैसला था और पिछले कुछ समय से मैं इस पर विचार कर रहा था। मैच के चौथे दिन मुझे इसका एहसास हुआ और फिर मैंने इस फैसले की घोषणा कर दी। जहां तक मेरी बात है तो मेरे लिए ये (संन्यास लेना) बहुत बड़ा फैसला नहीं था क्योंकि मैं अब एक नई डगर पर आगे बढ़ रहा हूं।’’
कप्तानी के सवाल पर क्या बोले अश्विन?
अश्विन से पूछा गया क्या उन्हें इस बात का खेद है कि वह कभी राष्ट्रीय टीम की कप्तानी नहीं कर पाए तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘अब मैं ऐसा नहीं कर सकता। मुझे इस तरह का कोई खेद नहीं है। सच्चाई यह है कि मुझे रत्ती भर भी खेद नहीं है। मैंने लोगों को पछतावा करते हुए देखा है लेकिन मुझे किसी तरह का कोई पछतावा नहीं है।’’
आप लोगों ने मेरा दिन बना दिया: अश्विन
अश्विन जब अपने घर लौटे तो उनके माता-पिता ने उन्हें गले लगा लिया और इस दौरान वे बेहद भावुक नजर आए। अश्विन ने कहा,‘‘ मुझे विश्वास नहीं था कि इतने अधिक लोग यहां पहुंचेंगे। मैं चुपचाप घर पहुंच कर आराम करना चाहता था लेकिन आप लोगों ने मेरा दिन बना दिया। मैं इतने वर्षों तक टेस्ट क्रिकेट खेलता रहा लेकिन आखिरी बार मैंने 2011 में वनडे विश्व कप के बाद इस तरह का माहौल देखा था।’’
गाबा टेस्ट के बाद अश्विन ने किया संन्यास का एलान
रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में बारिश से प्रभावित तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के घोषणा करके सभी को चौंका दिया। रविचंद्रन अश्विन सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के टॉप स्पिनरों में से एक रहे हैं। स्टार स्पिनर वर्ल्ड कप 2011 विनिंग टीम और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 विजेता टीम का हिस्सा भी थे। दाएं हाथ के स्पिनर भारत के लिए टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
अश्विन का क्रिकेट करियर
अश्विन ने भारत के लिए कुल 106 मैच खेले हैं और 537 विकेट चटकाए हैं। वहीं अश्विन के नाम ODI में 156 और T20I में 72 विकेट हैं। गेंदबाजी के साथ-साथ अश्विन ने भारत के लिए बल्ले से भी कई अहम पारियां खेली हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 3503 रन हैं, जिसमें 6 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है।
Updated 18:07 IST, December 21st 2024