Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 09:44 IST, January 24th 2025

Karnataka: मसाज पार्लर में घुसकर 14 लोगों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट, लगाया 'सेक्स रैकेट' चलाने का लगाया आरोप

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने इस हमले की निंदा की और पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा, 'किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।'

Reported by: Digital Desk
Edited by: Ravindra Singh
मसाज पार्लर में घुसकर 14 लोगों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट, लगाया 'सेक्स रैकेट' चलाने का लगाया आरोप | Image: Pixabay

Karnataka News: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के बेजई क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक मसाज पार्लर पर एक संगठन से जुड़े लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि करीब एक दर्जन युवकों ने मसाज पार्लर में घुसकर वहां काम करने वाले कर्मचारियों पर हमला किया जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं। उन्होंने पार्लर के अंदर की संपत्तियों को नुकसान भी पहुंचाया और कर्मचारियों पर 'यूनिसेक्स सलून' (महिला और पुरुष दोनों का पार्लर) के नाम पर अनैतिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया।

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने इस हमले की निंदा की और पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा, 'किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। हर किसी को कानून के दायरे में संगठन चलाने का अधिकार है। यदि कोई शिकायत थी, तो वे पुलिस की मदद ले सकते थे।' पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।


मामले में अब तक 14 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के बयान के अनुसार, सैलून मालिक सुधीर शेट्टी की शिकायत के आधार पर बार्के थाने में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें कहा गया, 'जांच के दौरान पाया गया कि एक खास संगठन के सदस्य इस घटना में शामिल थे। इस मामले के संबंध में कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।'


अत्तावर ने 2009 में भी एक पब पर किया था हमला

राम सेना के नेता प्रसाद अत्तावर ने कहा, 'हमें जानकारी मिली है कि वहां यूनिसेक्स सलून की आड़ में अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा था। महिलाओं को नशीले पदार्थ देकर उन्हें देह व्यापार में धकेला जा रहा था।' अत्तावर ने 2009 में शहर के एक पब पर हुए हमले का भी नेतृत्व किया था, जिसने वैश्विक सुर्खियां बटोरी थीं।

(इनपुट - पीटीआई)

यह भी पढ़ेंः पहले प्रेमी संग मिलकर किया पति का मर्डर, फिर जेब में रखी सेक्सवर्धक दवा

अपडेटेड 09:44 IST, January 24th 2025

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: