Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 09:41 IST, January 24th 2025

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल पर गरजे योगी आदित्यनाथ तो UP के CM की तारीफ कर रहे कांग्रेस के नेता... माजरा क्या है समझिए

Delhi Elections: केजरीवाल को सीएम योगी के चैलेंज के बाद संदीप दीक्षित ने कांग्रेस की तरफ से प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पहले योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Yogi Adityanath-Arvind Kejriwal or Sandeep Dikshit | Image: Facebook

Delhi Elections: दिल्ली के विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ की एंट्री के बाद सियासत का पारा चढ़ चुका है। 23 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने अपनी पार्टी के लिए दिल्ली में पहली चुनावी रैली की और इस दौरान उनके निशाने पर अरविंद केजरीवाल रहे। आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की तरफ से भी इस पर पलटवार जरूर हुआ, लेकिन इस बयानबाजी में कांग्रेस नेताओं की एंट्री हुई। संदीप दीक्षित जैसे कांग्रेस नेता अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर रहे हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में दो हफ्ते भी नहीं बचे हैं। उसके पहले बीजेपी ने अपनी ताकत दिल्ली चुनाव प्रचार में झोंकी है। इसी क्रम में बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ 23 जनवरी को दिल्ली में पार्टी को मजबूती देने गए। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को यमुना में स्नान करने के चैलेंज दिया और कहा कि 'अगर एक मुख्यमंत्री के तौर पर मैं और मेरे मंत्री प्रयागराज में संगम में डुबकी लगा सकते हैं, तो मैं दिल्ली में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि क्या वो अपने मंत्रियों के साथ यमुना में जाकर स्नान कर सकते हैं?'

संदीप दीक्षित ने योगी को क्यों धन्यवाद दिया?

केजरीवाल को सीएम योगी के चैलेंज के बाद संदीप दीक्षित ने कांग्रेस की तरफ से प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पहले योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया। अपने बयान में संदीप दीक्षित ने कहा- 'मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं। राजीव गांधी सरकार के दौरान गंगा एक्शन प्लान शुरू किया गया था। आज गंगा नदी यमुना नदी जितनी प्रदूषित नहीं है, क्योंकि गंगा एक्शन प्लान शुरू किया गया था। नजफगढ़ नाले में 7 इंटरसेप्टर में से एक भी पूरा नहीं हो पाया। जो आदमी (केजरीवाल) कहता है कि दुनियाभर के आयाम दिल्ली में बना दिए, वो इंटरसेप्टर तो बना देते। दिल्ली में गंदगी आज हो रही है, उसके लिए अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं।'

यह भी पढ़ें: 'तुम चुल्लू भर पानी में डूब मरो...', ओवैसी ने केजरीवाल पर बोला हमला

पूरी कैबिनेट के साथ संगम स्नान करने गए थे योगी

उत्तर प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों ने बुधवार को संगम स्नान किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद प्रयागराज गए थे और महाकुंभ में मंत्रियों के साथ त्रिवेणी संगम में स्नान किया। सीएम योगी को भगवान का शुक्रिया अदा करते देखा गया, क्योंकि वो और उनके मंत्री आध्यात्मिक क्षण में शामिल हुए। उसके पहले लखनऊ के बाहर प्रयागराज में मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी, जहां कई अहम फैसले योगी सरकार ने लिए थे। फिलहाल इसकी चर्चा दिल्ली में योगी आदित्यनाथ की और साथ ही अरविंद केजरीवाल को यमुना में नहाने का चैलेंज दिया।

योगी की दिल्ली रैली पर केजरीवाल का जवाब

योगी आदित्यनाथ के चैलेंज के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती जैसी समस्याओं का जिक्र किया। केजरीवाल ने गुरुवार को हरि नगर में एक जनसभा में बिजली कटौती को लेकर योगी आदित्यनाथ की सरकार की खिल्ली उड़ाई और मतदाताओं को चेतावनी दी कि बीजेपी ने घोषणा की है कि अगर वो जीतती है तो वो दिल्ली में मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा बंद कर देगी।

केजरीवाल ने भीड़ से कहा, ‘योगी आदित्यनाथ दिल्ली आए हैं, उनका स्वागत है। हम पिछले 10 सालों से दिल्ली में सत्ता में हैं। सत्ता में आने के तुरंत बाद हमने 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई। बीजेपी को उत्तर प्रदेश में शासन करते हुए भी 10 साल हो गए हैं। ये डबल इंजन वाली सरकार है। मैं योगी आदित्यनाथ से पूछना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में कितने घंटे बिजली कटौती होती है। मैंने सुना है कि पूरे उत्तर प्रदेश में 10 घंटे की बिजली कटौती होती है, नोएडा और लखनऊ में 6 घंटे की कटौती होती है।’

यह भी पढ़ें: केजरीवाल की सुरक्षा में लगे पंजाब पुलिस के जवानों को हटाया गया

अपडेटेड 09:41 IST, January 24th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: