पब्लिश्ड 07:29 IST, January 24th 2025
LIVE UPDATES/ बजट से पहले वित्त मंत्री की मौजूदगी में होगी हलवा सेरेमनी, नासिक दौरे पर रहेंगे अमित शाह; पढ़ें हर अपडेट
India News Live: साल 2025 का बजट पेश करने से पहले आज हलवा सेरेमनी का आयोजन है। पूर्ण बजट की तैयारी प्रक्रिया के अंतिम चरण को दर्शाने वाली पारंपरिक हलवा सेरेमनी शुक्रवार शाम को नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित की जाएगी। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के नासिक दौरे पर रहेंगे। दिल्ली चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में तेज हमले का दौर जारी है।
- भारत
- 6 min read
साल 2025 का बजट पेश करने से पहले आज हलवा सेरेमनी का आयोजन रख गया है। पूर्ण बजट की तैयारी प्रक्रिया के अंतिम चरण को दर्शाने वाली पारंपरिक हलवा सेरेमनी शुक्रवार शाम को नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित की जाएगी। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के नासिक दौरे पर रहेंगे। वह प्रसिद्ध त्र्यंबकेश्वर जाएंगे और दर्शन-पूजन करेंगे। दिल्ली चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में हमले का दौर जारी है। आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस में वार-पलटवार तेज हो गया है।
- Listen to this article
10:53 IST, January 24th 2025
पूर्व विधायक अनंत सिंह से जुड़ी गोलीबारी की घटना पर क्या बोले सम्राट चौधरी?
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "प्रधानमंत्री हमेशा बिहार आते हैं, हमने उनसे फरवरी में आने का अनुरोध किया है और वे कई चीजों की सौगात देंगे।"
पूर्व विधायक अनंत सिंह से जुड़ी गोलीबारी की घटना पर उन्होंने कहा, "कार्रवाई चल रही है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।"
10:52 IST, January 24th 2025
नीतीश कुमार के राज में हर अपराधी को मिलेगी सजा- गिरिराज
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, "...ये वही तेजस्वी यादव हैं जो लालू यादव के बेटे हैं। इन्हें घर में पिताजी से पूछना चाहिए, तब नवविहात दिन में बाहर निकलने से डरते थे। अब वह जंगलराज नहीं आएगा। नीतीश कुमार के राज में हर अपराधी को सजा मिलेगी।"
10:51 IST, January 24th 2025
मां अहिल्या की जयंती पर नर्मदा तट पर होगी MP कैबिनेट की बैठक- CM
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मां अहिल्या की 300वीं जयंती के अवसर पर हम मां अहिल्या की राजधानी मां नर्मदा के तट पर कैबिनेट बैठक करने जा रहे हैं। साथ ही मातृ शक्ति के सशक्तिकरण की दिशा में एक मिशन का भी लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही धार्मिक नगरों में शराबबंदी के बड़े फैसले की ओर हम आगे बढ़ रहे हैं... हम कई ऐसे फैसले लेने जा रहे हैं, जिससे मां अहिल्या की 300वीं जयंती के अवसर पर होने वाली कैबिनेट बैठक सार्थक होगी..."
09:45 IST, January 24th 2025
'चुनाव नजदीक इसलिए वोट बैंक की राजनीति...' BJP का आरोप
भाजपा नेता आर.पी. सिंह ने कहा, "पिछले 10 सालों में उनकी (अरविंद केजरीवाल की) टीम कोई काम नहीं कर पाई, कोई योजना पेश नहीं कर पाई। अब क्योंकि चुनाव नजदीक हैं, उन्हें वोट बैंक की राजनीति के लिए कुछ कहना है, तो वो कह रहे हैं। क्या उन्होंने जो वादे किए थे, उनमें से कोई काम हुआ? वे खुद कहते थे कि नल से जल देंगे, लेकिन अब वो टीवी चैनलों पर जाकर कहते हैं कि वे मानते हैं कि वे नल से जल नहीं दे पाए। वे खुद मानते हैं कि दिल्ली की सड़कों में गड्ढे हैं, वे खुद मानते हैं कि वे यमुना को साफ नहीं कर पाए... जो काम उन्हें करने थे, उनमें से एक भी उन्होंने नहीं किया..."
09:44 IST, January 24th 2025
संगम घाट पर हुई आरती
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम घाट पर सुबह की आरती की गई।
09:41 IST, January 24th 2025
मुख्यमंत्री रेड्डी दावोस से लौटे हैदराबाद
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी दावोस से हैदराबाद लौटे। उन्होंने स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच में भाग लिया।
08:45 IST, January 24th 2025
नोएडा में कैसी है गणतंत्र दिवस की तैयारी?
76वें गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर संयुक्त सीपी कानून एवं व्यवस्था नोएडा, शिवहरि मीणा ने कहा, "गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस के लिए व्यापक सुरक्षा मानक तैयार किया गया है, जिसके तहत एक तरफ हमने दिल्ली पुलिस के सभी अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की है, वहीं दूसरी तरफ सभी बॉर्डर पर चेकिंग की जा रही है...इसके अलावा 9 जगहों पर एंटी ड्रोन सिस्टम के तहत सुरक्षा टीम को तैनात किया गया है...लगातार चेकिंग चल रही है ताकि सुरक्षा व्यवस्था बहुत अच्छी रहे और ट्रैफिक मैनेजमेंट भी किया जा रहा है..."
08:44 IST, January 24th 2025
संजय सेठ ने परेड में भाग लेने वाले कलाकारों से की बात
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने 76वें गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले झारखंड के कलाकारों से बातचीत की। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा, "झारखंड के लिए यह सौभाग्य की बात है कि राज्य के लोग प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति के सामने प्रस्तुति देंगे...यह उनके लिए गौरव की बात है..."
08:43 IST, January 24th 2025
त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालु लगा रहे पवित्र डुबकी
श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पर एकत्रित हुए। ड्रोन वीडियो संगम घाट से है।
07:28 IST, January 24th 2025
नासिक दौरे पर जाएंगे अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज महाराष्ट्र के नासिक दौरे पर रहेंगे। यहां वह प्रसिद्ध त्र्यंबकेश्वर जाएंगे और दर्शन-पूजन करेंगे। जानकारी के मुताबिक, शाह दोपहर में मुंबई के लिए रवाना होंगे।
07:28 IST, January 24th 2025
बजट से पहले हलवा सेरेमनी का आयोजन
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो रहा है। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करेंगी। बतौर वित्त मंत्री यह उनका आठवां बजट होगा। पूर्ण बजट की तैयारी प्रक्रिया के अंतिम चरण को दर्शाने वाली पारंपरिक हलवा सेरेमनी शुक्रवार शाम को नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित की जाएगी। बजट हलवा सेरेमनी भारतीय वित्त मंत्रालय की एक पारंपरिक और प्रतीकात्मक रस्म है, जो हर साल केंद्रीय बजट पेश करने से पहले आयोजित की जाती है।
07:28 IST, January 24th 2025
CM योगी करेंगे युवा उद्यम विकास अभियान की शुरुआत
आज उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ युवा उद्यम विकास अभियान की शुरुआत करेंगे।
अपडेटेड 10:53 IST, January 24th 2025