Download the all-new Republic app:

Published 23:43 IST, November 24th 2024

पाकिस्तान टीम और भगवा टोपी, इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा नजारा; PHOTO

2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चल रहे विवाद के बीच गजब हो गया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भगवे रंग की टोपी पहनकर मैच खेला है, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
पाकिस्तान टीम ने भगवा टोपी पहनकर खेला मैच | Image: X@PCB
Advertisement

Pakistan Cricket Team Wore Orange Cap: पूरी दुनिया में क्रिकेट का संचालन करने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान को अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी सौंपी है। इसको लेकर पाकिस्तान तैयारियां भी कर रहा है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी विवाद देखने को मिल रहा है। 

दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए पाकिस्तान (Pakistan) नहीं भेजने से इनकार कर दिया है। आतंकवाद के मुद्दे को लेकर पाकिस्तान कई बार एक्सपोज हो चुका है। पाकिस्तान में क्रिकेट टीमें कितनी सुरक्षित हैं ये 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमले से जगजाहिर है।

Advertisement

खैर चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच गजब हो गया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम भगवा टोपी पहनकर मैच खेलती नजर आई है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। 

जी हां आपने सही सुना। पाकिस्तान की पूरी टीम ने रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में पहले वनडे मैच में भगवा रंग की टोपी पहनकर मैच खेला। वहीं भगवा रंग जिससे पाकिस्तान के ज्यादातर खिलाड़ी नफरत करते हैं। ये हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप पर जब पाकिस्तान टीम भारत आई थी तो उनके स्वागत के लिए भगवे दुपट्टे से स्वागत किया गया था तो कई खिलाड़ियों ने ये पहनने से इनकार कर दिया था। 

Advertisement

पाकिस्तान टीम ने क्यों पहनी भगवा टोपी? 

आपने इंटरनेशनल क्रिकेट में शायद पहले ऐसा नजारा कभी नहीं देखा होगा, जब पाकिस्तान की टीम भगवा टोपी पहनकर मैच खेल रही है। चलिए अब आपको इसके पीछे की वजह भी बता देते हैं। दरअसल कैंसर जागरुकता के लिए योगदान के तौर पर पाकिस्तान और जिम्बाब्वे टीम के खिलाड़ियों ने रविवार को बुलावायो में 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भगवा टोपी पहनी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पहल का उद्देश्य कैंसर से प्रभावित बच्चों के साथ एकजुटता दिखाना और उनके हित के लिए जागरुकता बढ़ाना है।

Advertisement

दोनों टीमों ने मैदान में उतरते ही भगवा टोपी पहन ली, जिससे मौजूदा सीरीज के बीच ध्यान आकर्षित हुआ। बता दें वैसे पाकिस्तान टीम अपनी जर्सी की तरह गाड़े हरे रंग की टोपी पहनकर खेलती है। बता दें कि पाकिस्तान को पहले वनडे मैच में जिम्बाब्वे से हार का सामना करना पड़ा है। बारिश से प्रभावित मैच में मेजबान जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 80 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया है। 

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे टीम 40.2 ओवर में 205 रन पर ऑलआउट हो गई। जिम्बाब्वे को जल्दी और छोटे स्कोर पर आउट करके पाकिस्तान मैच को बहुत हल्के में ले रहा था, लेकिन बारिश के आने के बाद बाजी ऐसी पलटी कि पाकिस्तान औंधे मुंह गिर गया। जिम्बाब्वे ने इतनी घातक गेंदबाजी की कि 21 ओवर में पाकिस्तान के 6 विकेट चटका दिए। इसके बाद बारिश की वजह से खेल शुरू नहीं हो सका और जिम्बाब्वे को DLS के तहत 80 रन से विजेता घोषित कर दिया गया।

Advertisement

ये भी पढ़ें- इधर चल रहा था IPL Mega Auction, उधर पाकिस्तान की बज गई बैंड; कमजोर टीम ने बुरी तरह पीट डाला

23:43 IST, November 24th 2024