Download the all-new Republic app:

Published 18:17 IST, September 10th 2024

Babar Azam ने तो हद कर दी... तौलिया पहनकर मैदान पर पढ़ी नमाज, पाकिस्तान की पिटवाई भद्द; VIDEO

बाबर आजम ने एक बार फिर अपनी और पाकिस्तान का भद्द पिटवाई है। इस बार तो बाबर ने हद ही पार कर दी। वो तौलिया बांधकर मैदान पर नमाज अदा करने लगे।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
बाबर आजम ने तौलिया पहनकर मैदान पर पढ़ी नमाज | Image: X
Advertisement

Babar Azam: पाकिस्तान ( Pakistan ) की वाइट बॉल क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में हैं। बतौर कप्तान ही नहीं प्रदर्शन से भी बाबर आजम ने अपनी फजीहत कराई है।

बांग्लादेश ( Bangladesh ) के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में बाबर (Babar) बुरी तरह फ्लॉप हुए थे, जिसके बाद बाबर (Babar) पर लगातार तंज कसा जा रहा है। प्रदर्शन तक तो ठीक था, लेकिन बाबर आजम (Babar Azam) ने तो अब हद ही पार कर दी है। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो तौलिया पहनकर मैदान पर नमाज पढ़ते नजर आ रहे हैं। 

Advertisement

सोशल मीडिया पर सलमान नाम के एक यूजर की ओर से बाबर (Babar) का ये वीडियो शेयर किया गया है। बाबर (Babar) की इस हरकत ने न केवल उनकी, बल्कि पूरे पाकिस्तान ( Pakistan ) की भद्द पिटवा दी है। बता दें कि पाकिस्तान ( Pakistan ) में 12 सितंबर से चैंपिंयस वनडे कप (Champions One Day Cup) शुरू होने वाला है, जो पाकिस्तान (Pakistan) का एक बड़ा घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट है। बाबर आजम (Babar Azam) इसमें हिस्सा लेने वाले हैं। टूर्नामेंट से पहले प्रैक्टिस मैच (Practice Match) खेले जा रहे हैं। बाबर का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो अभ्यास के दौरान का बताया जा रहा है। 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाबर की सारी टीम मैदान पर नमाज अदा कर रही है, लेकिन बाबर शॉर्ट्स पहने हुए थे। जल्दी-जल्दी में उन्होंने पैजामा नहीं पहना और तौलिया बांध कर ही नमाज पढ़ने लगे। वीडियो के वायरल होने के बाद बाबर और पाकिस्तान की जमकर फजीहत हो रही है। सोशल मीडिया यूजर बाबर और पाकिस्तान को जमकर जलील कर रहे हैं। 

Advertisement

बता दें कि बाबर आजम (Babar Azam) पाकिस्तान ( Pakistan ) के मौजूदा वनडे और T20 कप्तान हैं, लेकिन अब उनकी छुट्टी होने वाली है।  पाकिस्तान क्रिकेट ( Pakistan Cricket) इस वक्त सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। पहले वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) में शर्मनाक प्रदर्शन, फिर T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में मिट्टी पलीद और अब बांग्लादेश ( Bangladesh ) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) में घटिया प्रदर्शन।

दुनियाभर में हर कोई पाकिस्तान ( Pakistan ) पर थू-थू कर रहा है। सबसे ज्यादा फजीहत पाकिस्तान के वनडे और T20 कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और टेस्ट कप्तान शान मसूद (Shan Masood) की हो रही है, जो बतौर लीडर फेल रहे हैं। इतना ही नहीं दोनों का प्रदर्शन भी खराब रहा है। यही वजह है कि अब बाबर आजम (Babar Azam) के साथ-साथ शान मसूद (Shan Masood) की भी कप्तान पद से छुट्टी तय मानी जा रही है। 

Advertisement

बाबर की कप्तानी में कटी पाक की नाक

बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ( Pakistan Cricket Team) की काफी बेइज्जती हुई है। एशिया कप हो वनडे वर्ल्ड कप या फिर T20 वर्ल्ड कप, हर जगह पाकिस्तान को शर्मनाक हार मिली, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को काफी झिल्लत का सामना करना पड़ रहा है। यही वजह है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) आर-पार के मूड में है। PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) एक तरफ 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में लगे हैं तो दूसरी ओर पाकिस्तान टीम पर भी उनकी नजर है।

Advertisement

कौन बनेगा नया कप्तान?

पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज के हवाले से खबर आई है कि जल्द ही बाबर आजम को वनडे और T20, जबकि शान मसूद को टेस्ट कप्तानी से हटाया जा सकता है। इन दोनों की जगह पाकिस्तान के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Muhammad Rizwan) को तीनों फॉर्मेट (वनडे, T20, टेस्ट) का कप्तान बनाया जा सकता है। कप्तानी की दौड़ में रिजवान का नाम आना कोई नई बात नहीं हैं। इससे पहले भी उनका नाम सामने आ चुका है। इतना ही नहीं पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भी एक बार मोहम्मद रिजवान नाम के सिफारिश की थी।

ये भी पढ़ें- 'खाओ मां कसम...', पैरालंपिक में Gold जीतने वाले नवदीप सिंह ने थ्रो के बाद कोच से जाकर ऐसा क्यों कहा?

18:09 IST, September 10th 2024