Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:03 IST, August 3rd 2024

तीसरी शादी, दूसरा हनीमून... पति शोएब की बांहों में कुछ इस तरह से मस्ती करती दिखीं सना जावेद

शोएब मलिक फिलहाल अपनी तीसरी बेगम सना जावेद के साथ दूसरे हनीमून पर है। इस कपल की शादी को 6 महीने हुए हैं और दोनों के बीच का प्यार दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Shoaib Malik and Sana Javed 2nd Honeymoon | Image: Instagram

Shoaib Malik With Sana Javed: पाकिस्तान (Pakistan) के क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने जब 20 जनवरी, 2024 में अपनी तीसरी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की तो मानों भूचाल सा आ गया। भूचाल इसलिए क्योंकि शोएब मलिक ने 2010 में सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के साथ निकाह किया और दोनों का एक बेटा भी है इजहान।

शोएब मलिक के तीसरे निकाह के बाद से फैंस ने उनको और उनकी वाइफ सना जावेद (Sana Javed) को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया। लेकिन शोएब और सना पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। शोएब मलिक फिलहाल अपनी तीसरी बेगम सना जावेद के साथ दूसरे हनीमून पर है। इस कपल की शादी को सिर्फ 6 महीने ही हुए हैं लेकिन कपल के बीच का प्यार दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है।

शोएब-सना का दूसरा हनीमून

सानिया मिर्जा से तलाक के बाद शोएब मलिक अपनी निजी जिंदगी में काफी खुश नजर आ रहे हैं। शोएब सना के साथ निकाह के बाद दूसरी बार हनीमून पर गए हैं। शोएब और सना इस वक्त हनीमून पर हैं। इस कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वायरल तस्वीरों में ये कपल एक दूसरे को हग कर रहा है। साथ ही साथ इन्होंने ट्वीनिंग भी की हुई है।

आपको बता दें कि अभी कुछ महीने पहले ही शोएब मलिक सना जावेद के साथ न्यूयॉर्क गए थे। वो शोएब और सना का पहला हनीमून था। सना से निकाह के पहले शोएब मलिक और सानिया मिर्जा का तलाक हो चुका था। पर ये बात सबके सामने उस वक्त आई जब शोएब ने अपने तीसरे निकाह की तस्वीरें शेयर कीं।

सानिया से तलाक के बाद किया तीसरा निकाह 

सना जावेद से निकाह के पहले शोएब मलिक की दो शादियां हो चुकी थीं। पहली शादी उन्होंने आयशा सिद्दकी से की थी। दूसरा निकाह शोएब ने भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से किया था। शोएब और सानिया का निकाह 2010 में हुआ था। इस कपल का एक बेटा भी है। सानिया और शोएब की तलाक की खबरों के बीच बेटे इजहान को उनके स्कूल में जमकर बुली किया गया था। फिलहाल इजहान इस वक्त अपनी मां सानिया के साथ रहते हैं।

ये भी पढ़ें- दीपिका तीरंदाजी के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में, भजन बाहर | Republic Bharat


 

अपडेटेड 21:03 IST, August 3rd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: