Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:21 IST, July 18th 2024

T20 कप्तान बनने की रेस में कैसे पिछड़े हार्दिक, गंभीर और सिलेक्टर्स का क्यों बदला मूड? पूरी कहानी

भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा के बाद भारत के स्थाई T20 कप्तान बनने की रेस में पिछड़ गए हैं। सूर्यकुमार यादव का नाम आगे चल रहा है।

Reported by: DINESH BEDI
T20 कप्तान बनने की रेस में कैसे पिछड़े हार्दिक पांड्या? | Image: X/AP

Indian Cricket Team: T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में एक बात को लेकर लंबी चर्चा हो रही है और वो है T20 फॉर्मेट की कप्तानी।

दरअसल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। रोहित (Rohit) ने कोहली के साथ 2024 T20 वर्ल्ड कप के फाइनल (2024 T20 World Cup Final) के बाद क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। 

रोहित के संन्यास के बाद से लगातार भारत की T20 क्रिकेट टीम के कप्तान को लेकर काफी चर्चा है। पहले भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को रोहित के बाद T20 टीम का स्थाई कप्तान बनाने की चर्चा तेज थी, क्योंकि हार्दिक (Hardik) टीम के उप कप्तान भी रहे हैं, लेकिन अब नवनियुक्त भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और सिलेक्शन कमेटी का हार्दिक (Hardik) को लेकर रुख बदल गया है।

T20 कप्तान की रेस में क्यों पिछड़े हार्दिक? 

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने हार्दिक पांड्या के साथ योजना में बदलाव को लेकर बात की थी और उन्हें सूर्यकुमार यादव को T20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम का स्थाई कप्तान बनाने के बारे में बताया था, लेकिन अब आपको ये बताते हैं कि हार्दिक पांड्या आखिर T20 कप्तान की रेस में क्यों और कैसे पिछड़े। दरअसल हार्दिक को कप्तानी न सौंपने की सबसे बड़ी वजह उनका बार-बार चोटिल होना है। 

हार्दिक एक फास्ट बॉलर ऑलराउंडर हैं और उनके चोटिल होने की संभावना बहुत ज्यादा रहती है। जैसा कि पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान हुआ था। हार्दिक को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोट लगी थी और वो इस मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। हार्दिक को चोट से ठीक वापसी करने में लंबा वक्त लगा। उन्होंने करीब 6 महीने बाद IPL के जरिए क्रिकेट में वापसी की। इस चीज को देखते हुए भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने हार्दिक को कप्तानी देने को लेकर अपना मूड बदला और सूर्यकुमार को प्राथमिकता दी है।

जिम्बाब्वे दौरे पर शुभमन ने की कप्तानी

हाल ही में हुए जिम्बाब्वे दौरे पर युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भारत की कमान संभाली थी, लेकिन ये भारत की मेन टीम नहीं थी। जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में ज्यादातर चेहरे नए और युवा थे। जिम्बाब्वे को धूल चटाने के बाद अब टीम इंडिया श्रीलंका से भिड़ने वाली है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित ही कप्तान होंगे, जबकि T20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव कमान संभील सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप जीत के बाद टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की निकली लॉटरी, मिलेगी सरकारी नौकरी और जमीन

Updated 14:21 IST, July 18th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.