Published 19:20 IST, December 29th 2024
WTC 25: मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट हुआ ड्रॉ तो WTC फाइनल में कैसे पहुंचेगी Team India? साउथ अफ्रीका की जीत से बदला समीकरण
साउथ अफ्रीका के पाकिस्तान को हराकर WTC Final में पहुंचने के बाद समीकरण बदल गया है। अब टीम इंडिया खिताबी मुकाबले में कैसे पहुंचेगी? इस रिपोर्ट में जानिए।
- खेल
- 4 min read
Team India Qualification Scenario of WTC Final: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) 2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए जी जान लगा रही है। मेलबर्न (Melbourne) में भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS v IND) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का चौथा यानि बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) चल रहा है।
बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) का सोमवार, 30 दिसंबर को पांचवें और आखिरी दिन का खेल खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट गंवाकर 228 रन बना लिए हैं और 333 रन की बढ़त ले ली है। ये लीड थोड़ी और बढ़ सकती है, लेकिन भारतीय टीम जल्द से जल्द आखिरी विकेट चटकाना चाहेगी और फिर लक्ष्य हासिल कर मैच जीतना चाहेगी। मगर इस बीच भारत को बड़ा झटका लगा है। दरअसल साउथ अफ्रीका ने 2025 WTC फाइनल में जगह बना ली है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी चिंता
दरअसल ICC के समीकरण के हिसाब से ये पहले ही तय था कि अगर साउथ अफ्रीका मौजूदा 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ कम से कम एक मैच जीत लेता है तो वो WTC फाइनल में क्वालीफाई कर लेगा और सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन रविवार को साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर WTC फाइनल में पहुंच गई और अब सिर्फ एक स्थान खाली है। यानि अब भारत या ऑस्ट्रेलिया (AUS v IND) में से कोई एक ही WTC फाइनल में पहुंच पाएगा।
साउथ अफ्रीका (South Africa) की WTC फाइनल में एंट्री के साथ ही भारत के लिए आगे की राह बहुत मुश्किल हो गई है। अगर मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट ड्रॉ पर खत्म होता है या ऑस्ट्रेलिया जीत जाता है तो टीम इंडिया WTC फाइनल में कैसे पहुंचेगी? आइए आपको समीकरण बताते हैं।
क्या है WTC फाइनल का समीकरण?
भारत को बिना किसी पर निर्भर हुए WTC फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराना होगा। अगर मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ रहता है या ऑस्ट्रेलिया जीत जाता है तो भारतीय टीम के लिए सिडनी टेस्ट करो या मरो वाला मैच होगा। भारत को किसी भी हाल में ये जीतना होगा और भारत ये जीतकर 2-1 से BGT जीतता है तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में कम से कम एक मैच ड्रॉ कराना होगा और पाकिस्तान को एक मैच में साउथ अफ्रीका को हराना होगा।
वहीं अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2-2 से बराबर रहती है तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा और पाकिस्तान का साउथ अफ्रीका को 2-0 से हराना जरूरी होगा, लेकिन अब ऐसा हो नहीं सकता, क्योंकि पाकिस्तान पहला मैच हार गया है। इसके अलावा अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 1-1 से बराबरी पर खत्म होती है तब भी भारत क्वालीफाई कर सकता है, लेकिन तब श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से जीतनी होगी जो असंभव है, क्योंकि गाले में हमेशा मैच के नतीजे आते हैं।
बता दें कि 2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अंक तालिका में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और भारत क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। भारत 55.88 जीत प्रतिशत के साथ तीसरे, जबकि ऑस्ट्रेलिया 58.89 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है। 2025 WTC सर्कल खत्म होने से पहले भारत के पास सिर्फ दो टेस्ट मैच बचे हैं, जिसमें से एक मेलबर्न में खेला जा रहा है, जबकि आखिरी मैच 3 जनवरी को सिडनी में होगा। WTC फाइनल में अपनी दावेदारी को मजबूत करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद दो और टेस्ट मैच खेलने हैं, जो श्रीलंका में होंगे।
Updated 19:20 IST, December 29th 2024