Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 18:18 IST, December 29th 2024

'मैं बाथरूम में था...', पाकिस्तान को हराकर WTC फाइनल में पहुंचने के बाद क्या बोले टेम्बा बावुमा? बताया क्यों नहीं आए बाहर

साउथ अफ्रीका ने एक बार फिर विश्व क्रिकेट में खलबली मचाई है। साउथ अफ्रीका WTC फाइनल में पहुंच गया है, जिसके बाद उसके कप्तान टेम्बा बावुमा ने खुशी जाहिर की है।

Reported by: DINESH BEDI
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा | Image: X/AP

Temba Bavuma Comment After Qualify WTC Final: इस समय दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS v IND) के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) पर है, लेकिन इस बीच साउथ अफ्रीका ( South Africa ) ने खलबली मचा डाली है। 

टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने 2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025) के फाइनल में जगह बना ली है। साउथ अफ्रीका ( South Africa ) 2025 WTC फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। साउथ अफ्रीकी टीम (South African Team) ने रविवार, 29 दिसंबर को सेंचुरियन (Centurion) में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ( Pakistan ) को हराकर WTC फाइनल में जगह बनाई है। 

WTC फाइनल में पहुंचने के बाद क्या बोले बावुमा?

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने WTC फाइनल में पहुंचने के बाद मजेदार बयान दिया। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद ब्रॉडकास्टर से बातचीत के दौरान कहा कि वो मैच के दौरान बाथरूम थे, उन्होंने बाहर आकर मैच नहीं देखा। बावुमा ने इसकी वजह भी बताई है। 

बावुमा ने कहा-

लंच ब्रेक के दौरान मैं बाथरूम में था, मैं वहां घबराया हुआ बैठा था। जब हमें 15 रनों की जरूरत थी तो मैं बाथरूम से बाहर आया। मेरे लिए काफी भावुक पल है। हमारे खेमे में ढेर सारी खुशियां हैं। हमें कठिनाईयों का सामना करना पड़ा, लेकिन खुशी है कि हम जीत गए। मैं अब भी नाराज था। मारक्रम ने चीजें संभाली। बहुत ज्यादा बातचीत नहीं हुई। हमें अब भी भरोसा था। 

कोचों को समर्पित की जीत

बावुमा ने ये शानदार जीत अपने कोचों को समर्पित की है। उन्होंने कहा-

मैं डगआउट में नहीं आया और बाथरूम में था। मैं तब आया जब 15 रन की जरूरत थी। ये एक बड़ी जीत है। सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि कोचों के लिए। जिस तरह से हमने भारत के खिलाफ अपना अभियान शुरू किया था। हमें ज्यादा मौका नहीं दिया गया। हम खराब नहीं थे, लेकिन हम रास्ते ढूंढते रहे। हमें उम्मीद है कि इस तरह के प्रदर्शन से खिलाड़ियों को आत्मविश्वास मिलेगा। जब लोग बुरा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें चुन लिया जाता है। हम इस पल का आनंद लेना चाहेंगे। 

रबाडा-यान्सेन बने जीत के हीरो

साउथ अफ्रीका (South Africa) को WTC फाइनल तक पहुंचाने में युवा ऑलराउंडर मार्को यान्सेन (Marco Yansen) और दिग्गज तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) का बड़ा रोल रहा है। ये दोनों खिलाड़ी साउथ अफ्रीकी (South Africa) की पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ रोमांचक जीत के हीरो रहे हैं। ये स्कोरिंग मैच फंस गया था या ये कहें कि साउथ अफ्रीकी हार के करीब थी, लेकिन रबाडा और यान्सेन की जोड़ी ने पाकिस्तान (Pakistan) के जबड़े से ये मैच खींच लिया।

लो स्कोरिंग मैच बना रोमांचक

दरअसल पाकिस्तान (Pakistan) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को जीत के लिए महज 148 रन का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम बिखर गई। आलम ये था साउथ अफ्रीका ने 99 रन पर 8 विकेट खो दिए थे, लेकिन यान्सेन और रबाडा ने नौंवे विकेट के लिए महत्वपूर्ण और मैच विनिंग साझेदारी की। यान्सेन और रबाडा ने नौंवे विकेट के लिए 51 रन जोड़े और टीम को शानदार जीत दिलाई। रबाडा ने जहां दूसरी पारी में 26 गेंदों पर 31 तो वहीं यान्सेन ने 24 गेंदों पर 16 रन बनाए। इस शानदार पारी के लिए दोनों की जमकर तारीफ हो रही है। 

ये भी पढ़ें- BIG BREAKING: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच बड़ी खबर, WTC फाइनल में पहुंची ये टीम; भारत-ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी चिंता

Updated 18:21 IST, December 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.