Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:24 IST, December 29th 2024

South Korea Plane Crash: 'क्या किसी के बचने की कोई उम्मीद नहीं?' मौत के दस्तक से पहले परिवार को आखिरी मैसेज

South Korea Plane Crash: साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मौत से पहले शख्स ने परिवार को आखिरी मैसेज किया।

साउथ कोरिया विमान हादसे को लेकर छलका पीड़ितों का दर्द. | Image: AP

South Korea Plane Crash: साउथ कोरिया विमान हादसे में अबतक 179 लोगों की मौत की सूचना सामने आई है। मृतकों के परिजनों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। किसे पता था कि उनका कोई अपना सफर पर निकलेगा और कभी घर नहीं लौटेगा। वहीं दूसरी ओर एयरपोर्ट पर मृतकों के परिजन की भीड़ जपुटी हुई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। घटनास्थल से कई दर्दनाक तस्वीरें भी सामने आई है। परिवार को आस लगी है कि कोई चमत्कार हो और उनका अपना लौटकर आ जाए।

दुर्घटना के करीब चार घंटे बाद, मुआन अग्निशमन विभाग के पूर्व प्रमुख ली जियोंग-ह्योन ने परिजनों को जानकारी देते हुए कहा, "ऐसा माना जा रहा है कि विमान में सवार 181 लोगों में से ज्यादातर यात्रियों की मौत हो गई है।" इस दौरान उस कमरे में 100 से ज्यादा परिवार के सदस्य मौजूद थे, कुछ लोग ये सुनते ही रोते-रोते जमीन पर गिर गए।

'क्या किसी के बचने की कोई संभावना नहीं है?'

परिजनों में से एक शख्स ने पूछा, 'क्या किसी के बचने की कोई संभावना नहीं है?' इस पर चीफ जियोंग-ह्योन ने अपना सिर नीचे झुकाकर कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन हम यही देख रहे हैं।" मृतकों के परिजनों के दर्द का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। इस बीच अलग-अलग दर्दनाक किस्से सामने आ रहे हैं।

मौत से मिलने से पहले शख्स का आखिरी मैसेज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक शख्स ने मौत से कुछ मिनट पहले अपने परिवार को मैसेज किया। उस मैसेज में उसने अपने परिवार को जानकारी दी कि उनकी फ्लाइट से एक पक्षी टकरा गया। इसके बाद उसने एक दूसरा मैसेज किया और लिखा, "क्या मुझे अपनी जिंदगी के आखिरी शब्द कहने चाहिए?"

मुआन हवाई अड्डे के लाउंज में अधिकारियों द्वारा कुछ पीड़ितों के नाम घोषित किए जाने पर परिवार के सदस्य रोने करने लगे। बोइंग ने एक्स पर एक बयान में कहा कि वह जेजू एयर के संपर्क में है और दुर्घटना से निपटने में कंपनी का समर्थन करने के लिए तैयार हैं। बोइंग ने कहा, "हम उन परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है, और हमारी संवेदनाएं यात्रियों और चालक दल के साथ हैं।"

साउथ कोरिया विमान हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार विमान हादस में अबतक 179 लोगों की मौत हुई है। मुआन एयरपोर्ट पर हुए इस हादसे के दौरान फ्लाइट में 6 क्रू मेंबर समेत 181 लोग सवार थे। लैंडिंग के दौरान फ्लाइट रनवे से फिसलकर फेसिंग से टकरा गया। इसके बाद विमान में अचानक से आग लग गई।

इसे भी पढ़ें: South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया विमान क्रैश में 175 से ज्यादा लोगों की मौत, हादसे की हो रही जांच

Updated 19:24 IST, December 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.